Sun. Jan 5th, 2025

प्रदीप पांडेय की भोजपुरी फिल्म ”ससुराल” की शूटिंग 12 जनवरी से गुजरात के राजपिपला शहर में की जाएगी ! इस फिल्म के निर्माता – निर्देशक राजकुमार आर पांडेय है जिन की हाल ही में भोजपुरी फिल्म ”दुलहीन चाही पाकिस्तान से” सुपर डुपर हिट हो चुकी है ! निर्देशक राजकुमार आर पांडेय ने बतया की ”ससुराल” बहुत ही अलग तरह कहानी है जो हमारे ऑडियंस को पसंद आएगी !

इस फिल्म के गाने बहुत अच्छे है जिस की रिकॉडिंग पूरी हो चुकी है ! इस फिल्म में प्रदीप पांडेय ”चिंटू ” का बहुत ही अलग किरदार है जो अभी तक किसी सिनेमा में नही देखा गया है ! फिल्म में भोजपुरी फिल्म जगत के और भी कलाकार नजर आने वाले है जिस की घोषण जल्द की जाएगी !

By admin