Mon. Dec 23rd, 2024

आम्रपाली दुबे के जन्मदिन पर झूमे सितारे

भोजपुरी फिल्मों की सुपर हिट अदाकारा आम्रपाली दुबे का जन्मदिन मुम्बई के एक लाउंज में धूमधाम से मनाया गया । भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भुज में शूट कर रही आम्रपाली दुबे के लिए इस सरप्राइज़ बर्थडे का आयोजन किया था । जुहू के शी शा लाउंज में मेगा स्टार रवि किशन ,  विनय आनंद, विक्रांत सिंह राजपूत, प्रवेश लाल यादव , आदित्य ओझा , हॉट केक अंजना सिंह, ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा सहित भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़े लोगो की मौजूदगी में आम्रपाली दुबे ने  अपने जन्मदिन का केक काटा । आम्रपाली दुबे के जन्मदिन में हिस्सा लेने उनके माता पिता ख़ास तौर पर गोरखपुर से आये थे । उल्लेखनीय है कि  आम्रपाली दुबे का इस साल का जन्मदिन ख़ास रहा है । जन्मदिन वाले ही दिन उनकी फिल्म मोकामा ज़ीरो किलोमीटर के दो गानो ने यु ट्यूब पर एक करोड़ लोगो द्वारा देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया है ।

 

आम्रपाली दुबे ने अपने साथी कलाकारों सहित निर्माता अभय सिन्हा, आलोक कुमार, अनंजय रघुराज, विकास कुमार, राहुल खान , रत्नाकर कुमार , धीरज सिंह , मधुवेंद्र राय सहित जन्मदिन में शामिल हुए सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही उनका जन्मदिन यादगार बन गया । देर रात तक चली इस पार्टी में सबने लुत्फ़ उठाया ।  Akhelesh Singh PRO

By admin