Fri. Nov 15th, 2024

यू ट्यूब पर रिलीज नही होगी मेहन्दी लगा के रखना 2 ,  – निर्माता और म्यूजिक कंपनी का बड़ा फैसला

डिजिटल क्रांति के इस दौर में आजकल लोग कही बैठकर कभी भी कोई भी फ़िल्म अपने मोबाइल पर आसानी से देख लेते है , ऐसे में सबसे बड़ा खामियाजा फ़िल्म निर्माताओं को उठाना पड़ता है क्योंकि दर्शक सिनेमा घर की ओर रुख ना करके फ़िल्म के यू ट्यूब पर रिलीज होने का इंतजार करते हैं । भोजपुरी फ़िल्म जगत को इससे इन दिनों काफी नुकसान हुआ है । दर्शको का एक बड़ा वर्ग यू ट्यूब पर फ़िल्म रिलीज होते  ही उसे हाथों हाथ उठा लेता है और हर फिल्म यू ट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ जाती है । सिनेमा घरों से दर्शको की इसी बेरुखी को ध्यान में रखते हुए और उन्हें फिर से सिनेमा घरों की ओर जाने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्माता अनंजय रघुराज और चर्चित म्यूजिक कंपनी एंटर 10 ने बड़ा फैसला लिया है । पटना से पाकिस्तान , मेहन्दी लगा के रखना , मैं सेहरा बांध के आऊंगा जैसी साफ सुथरी और सुपर हिट फिल्म का निर्माण कर चुके अनंजय की मेहंदी लगा के रखना 2 इसी शुक्रवार रिलीज हुई है । मंजुल ठाकुर निर्देशित इस फ़िल्म को दर्शको का भरपुर प्यार मिल रहा है । फ़िल्म के गीत संगीत की भी काफी तारीफ हो रही है । इस फ़िल्म का डिजिटल राइट एंटर 10 म्यूजिक ने खरीदा है । एंटर 10 म्यूजिक के मनीष सिंहल ने बताया कि ट्रेलर और गाने को डिजिटल प्लेटफार्म पर काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है ऐसे में दर्शको को चाहिए कि वे बड़े पर्दे पर ही फ़िल्म का लुत्फ उठाये । उन्होंने कहा कि इसिलिये उन्होंने फैसला किया है कि फ़िल्म को यू ट्यूब पर फिलहाल रिलीज नही किया जाएगा । छह महीने बाद इसे रिलीज भी किया जाएगा तो पे एंड वॉच श्रेणी में रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि भोजपुरी की हर फिल्मे अगर इसी तरह रिलीज हो तो एक बार फिर से सिनेमा घर दर्शको से खचाखच भरे मिलेंगे ।

गौरतलब है कि प्रोड्यूसर अनंजय रघुराज की सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ साल 2017 की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ का सिक्‍वल है,    ‘मेंहदी लगा के रखना– 2’ का निर्माण अनन्‍या क्राफ्ट एंड विजन द्वारा किया गया है जिसके प्रजेंटर हैं आदि शक्ति इंटरटेंमेंट और त्रिमूर्ति इंटरटेंमेंट मीडिया। फ़िल्म में  प्रदीप पांडे चिंटू, ऋचा दीक्षित, यश कुमार, मनोज टाइगर, रजनीश झांजी, ज्‍योति पांडे, सोनू पांडेय और अंजना सिंह आदि की मुख्य भूमिका है । फ़िल्म की कहानी और डायलॉग  अरविंद तिवारी ने लिखी है जबकि पटकथा अरविंद तिवारी,मंजूल ठाकुर और अनंजय रघुराज का है । संगीतकार हैं  रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद जबकि गीतकार हैं राजेश मिश्रा,प्‍यारेलाल यादव, श्‍याम देहाती और आजाद सिंह। फ़िल्म की सह निर्माता हैं कुमकुम फिल्‍म्स और प्रचारक हैं उदय भगत व रंजन सिन्हा ।

By admin