सायकोरिअन मैंट्रिमोनियल का 5वां वार्षिक महोत्सव धूम धाम से सम्पन्न
जुहू स्थित सायकोरिअन मैंट्रिमोनियल सर्विस का 5वां वार्षिक महोत्सव बहुत ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर तमाम उद्द्योग जगत की हस्तियां मैजूद रही, वही सायकोरिअन मैंट्रिमोनियल सर्विस देश का एक मात्र कंपनी है जिसपर लोग आँख बंद करके भरोसा करते है, क्योकि इसकी बुनियाद सच के आधार पर रखी गयी है, यही कारन है की कंपनी का कांसेप्ट लोगो काफी पसंद आ रहा है,
आपको बता दे की हिंदू धर्म में विवाह को सोलह संस्कारों में से एक संस्कार माना गया है। पाणिग्रहण संस्कार को सामान्य रूप से हिंदू विवाह के नाम से जाना जाता है।
अन्य धर्मों में विवाह पति और पत्नी के बीच एक प्रकार का करार होता है जिसे कि विशेष परिस्थितियों में तोड़ा भी जा सकता है
परंतु हिंदू विवाह पति और पत्नी के बीच जन्म-जन्मांतरों का सम्बंध होता है, सात फेरे ले कर और ध्रुव तारा को साक्षी मान कर, तन, मन धन से एक दूसरे के पूरक हो जाते है तथा दो आत्मा एक पवित्र बंधन में बंध जाते हैं।
छायाकार : रमाकांत मुंडे