Thu. Dec 26th, 2024

इंटरव्यू  एक्टर बॉबी वत्स

जैकी श्रॉफ के साथ तमिल सिनेमा करके बेहद एक्साइटेड हुं:  बॉबी वत्स

अपनी जर्नी को एन्जॉय कर रहा हूँ: बॉबी वत्स

जोरू का गुलाम, ब्लफ मास्टर, आ देखें ज़रा, केएलपीडी (किस्मत लव पैसा दिल्ली), क्या यही सच है, चितकबरे और जेम्स जैसी दर्जनों फिल्मों में अपने  अभिनय को सिद्ध कर चुके बॉबी वत्स इन दिनों चर्चा में हैं। इसी हफ्ते रिलीज़ हुई युवा निर्देशक शादाब खान की फिल्म ‘दिल्ली 47 किमी’ में उनके दमदार निगेटिव किरदार को दर्शक पसन्द कर रहे है। साथ ही उनके कई प्रोजेक्ट्स आने वाले है, जिन्हें लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। वर्सटाइल एक्टर बॉबी वत्स से लिया गया एक इंटरव्यू पेश है…

    

– धड़क के साथ आपकी भी एक फ़िल्म ‘दिल्ली 47 किमी’ रिलीज़ हुई है, क्या है यह फ़िल्म और आपकी इसमें भूमिका क्या है?

*”बीए पास 2′ के डायरेक्टर शादाब खान ने फिल्म ‘दिल्ली 47 किमी’ में समाज के कुछ मुद्दों को बड़ी बेबाकी से पेश किया है। यह मूवी एक ऐसे क्षेत्र की कहानी है जो भारतीय राजधानी दिल्ली से केवल 47 किलोमीटर दूर है और इस क्षेत्र में मादक पदार्थो व अवैध हथियारों का कारोबार होता है। फिल्म में मेरे अलावा रजनीश दुबे, शादाब खान, डॉली तोमर और मुस्तकीम खान ने अदाकारी की है। यह फ़िल्म देश मे लॉ एंड ऑर्डर के उपर सवाल उठाती है। फिल्म को बेहद नेचुरल ढंग से शूट किया गया है. इसलिए यह एक रियलिस्टिक सिनेमा प्रतीत होता है।

दिल्ली 47 किमी में मेरा एक स्पेशल अपीयरेंस है। इसकी रोचक बात यह है कि यह किरदार पहले किसी और एक्टर ने प्ले किया था मगर जब डायरेक्टर ने एडिटिंग टेबुल पर वह रोल देखा तो वह सन्तुष्ट नही थे फिर उन्हें किसी ने मेरा नाम उस रोल के लिए सजेस्ट किया और इस तरह वह रोल मैने किया। मैं उस फिल्म में एक अंडरवर्ल्ड डॉन का रोल प्ले कर रहा हूँ। यह एक बड़ी स्पेशल अपीयरेंस है एक स्ट्रांग किरदार है जो दर्शकों पर अपनी एक छाप छोड़ देता है।

-इसके अलावा आप के कौन से प्रोजेक्ट आने वाले हैं?

*मेरी एक फ़िल्म ‘ द लास्ट रेव’ रेडी है। यह पुणे में एक रेव पार्टी पर आधारित है। इस फिल्म में मैं एक जासूस हूं जो ईमानदार है। उसे विभाग में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नियुक्त किया गया है। फ्लोरा सैनी इसमे मेरे विपरीत है। ‘इट्स मैनस वर्ल्ड’ भी मेरी आने वाली फिल्म है। मेरी एक और फ़िल्म आ रही है ‘कलर ऑफ द शैडो’। यह एक डार्क लव स्टोरी है। यह गोवा की कहानी है। यह एक एक्सपीरिमेंटल और फेस्टिवल फ़िल्म है। अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सवों के लिए बनाई गई है फ़िल्म ‘कलर ऑफ द शैडो’. इनके अलावा मैं एक बड़ी तमिल फिल्म कर रहा हूँ। उस साउथ फ़िल्म में जैकी श्रॉफ भी है, हम दोनों निगेटिव रोल में हैं। तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत को लेकर बेहद एक्साइटेड हुं।

– फ़िल्म के अतिरिक्त क्या आप थेटर भी करते हैं?

* जी हां, मैं नाटक भी करता रहता हूं।

मैं खुद को थेटर एक्टर मानता हूं। इसी थेटर की वजह से मैंने पूरा वर्ल्ड ट्रावेल किया है।

– आजकल शार्ट मूवीज़ और वेब सीरीज़ का ज़माना है, क्या आप भी डीजिटल प्लेटफ़ॉर्म में व्यस्त हैं? शार्ट फिल्मो का मार्केट आप कैसा पाते हैं?

*देखिये , पिछले डेढ़ वर्षो में मैंने 8 शार्ट फ़िल्मे की है। मेरी कई शार्ट मूवीज़ को कई अवार्ड्स भी मिले हैं। मेरी शार्ट फिल्म ‘द क्यूर’ 18 मिनट की अंग्रेजी फिल्म है। फिल्म की वैश्विक स्तर पर काफी सराहना की गई और यू.एस. में पांच अलग-अलग पुरस्कार प्राप्त हुए।

अभी शार्ट फ़िल्म का सीन बदल गया है। आज इसका मार्केट बड़ा हो गया है। अमेज़ॉन और नेटफ्लिक्स जैसे कई प्लेटफॉर्म सामने आए हैं। लेकिन मेरा मानना है कि डिजिटल मीडियम कितना भी स्ट्रांग हो जाए, सिनेमा पर फर्क नही पड़ेगा।

– बॉबी जी, आप अपनी जर्नी को कैसे देखते हैं?

*श्याम बेनेगल के शो ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ के साथ अपना करियर शुरू किया था। 2000 में फ़िल्म जोरू का गुलाम से बड़े पर्दे पर मेरी शुरुआत हुई थी। जोरू का गुलाम के डायरेक्टर शकील नूरानी की पत्नी ने मुझे उस फिलम में कास्ट करने को कहा था क्योंकि वह हिना सीरियल देखती थी और मेरे काम को पसन्द करती थी। राखी सावंत का मैं पहला हीरो था। उस फ़िल्म के बाद आ देखें ज़रा, किस्मत लव पैसा दिल्ली, क्या यही सच है, चितकबरे, जेम्स, ब्लफ मास्टर, जैसी कई फ़िल्मे की। मैंने हर मीडियम में एक्ट किया है। ऐड फ़िल्म भी की, टीवी भी किया, फ़िल्मे भी कर रहा हूँ। थेटर भी करता रहता हु। मैंने 7-8 साल टीवी किया। हिना, आम्रपाली, रावण, कसम से, बंधन, सीआईडी जैसे 27 धारावाहिको में काम किया। मैं फिल्मो को नही छोड़ सकता। क्योंकि फ़िल्म के ज़रिए बड़ी पहचान मिलती है।

मेरा कोई फिलमी बैक ग्राउंड नही था, कोई गॉडफादर नही था लेकिन अपनी मेहनत लगन से इतना काम किया। मैंने सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों के साथ काम किया है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी भी नया हूं। अपनी जर्नी को एन्जॉय कर रहा हूँ। आगे और बेहतर काम करने की ख्वाहिश है।

Some Films Of Actor Bobby Vats are Joru ka gulam, bluff master, aa dekhe zara, Klpd, chitkabrey, kya yehi Sach hai etc in the long list of versatile and talented actor Bobby vats, Delhi 47  is creating a buzz for his portrayal of underworld don. His role is received well by critics and audience equally. Adding to his list of achievements, a new Tamil movie directed by kastoori Raja , costars him with Jackie  shroff and is something, the actor is exited to share.  A theatre actor to a busy television actor (done nearly 27  soap operas for television) has a long list of short films, which have fetched him national and international awards for films like birthday, the cure, Kalaa, color of the shadow etc is an actor, who believes in working then talking big.

By admin