Wed. Dec 25th, 2024

Kandivali Cultural Fest, organised by “Maa2Mom” and INSEED, was an all-out success today.

The event was organised to promote the bonhomie and bonds between residents of Kandivali. Through cultural avenues like poetry, Storytelling, dance and music, KCF brought together some great talent.

From Mehak Mirza Prabhu’s unique Storytelling act to Ravi Chand Punia’s lucid Shayari, from Ritu Manek’s energetic dance troupe to Arpan Khosla’s thought-provoking comedy, KCF was an unforgettable melange.

Chief guest of the show was Pamela Jain, popular Bollywood Singer. Sarika Apre Nair a renowned Nutritionist and Ila Joshi hosted the show beautifully.

     

KCF was curated to not just create entertainment but also value. Associating with INSEED, it sought to further the NGO’s cause of development for the lesser privileged. A  great thought behind a great show! Sangeeta Shirname founder of INSEED and Jyoti Agrawal Founder and COO of Maa2Mom  should be praised in bringing everyone together.

अभूतपूर्व “माँ टू मॉम” और “इनसीड” का ‘कांदीवली कल्चरल मेला’।

‘कांदीवली कल्चरल मेला’ का अदभुत आयोजन “माँ टू मॉम” एवं “इनसीड” द्वारा किया गया एक बेमिसाल आयोजन सिद्ध हुआ।

यह आयोजन मुम्बई के विधर्भ कांदीवली के रहिवशियों को एकजुट करने का प्रयास था। इस कार्यक्रम के जरिये लोगों की रचनात्मक प्रतिभा जैसे कविता, कहानी सुनाना, नृत्य एवं संगीत के जरिये लोगो के समक्ष लाना है।

मेहक मिर्ज़ा प्रभु की अनोखी कथा वाचन शैली, रवि चन्द पुनिया की शायरी, ऋतु माणेक की ऊर्जा से भरी नृत्य ग्रुप की पेशकश, एवं अर्पण खोसला का प्रेरणात्मक हास्य व्यंग्य कला ने इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

मुख्य अतिथि लोकप्रिय बॉलीवुड गायिका पामेला जैन ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। जानी मानी नूट्रिशनिस्ट सारिका अपरे नायर और इला जोशी ने बड़ी कुशलता से कार्यक्रम का संचालन किया।

इस कार्यक्रम का मकसद कोई मनोरंजन नही था, बल्कि सीमित साधनों के बावजूद कुछ प्रगतिशील काम हो सके, इस के आयोजक ”माँ टू मॉम” और “इनसीड” बधाई के पात्र है, साथ ही लोगो को एकजुट करने में इनसीड की संस्थापिका संगीता शिरनमे एवं ज्योती अग्रवाल फाउंडर और माँ टू मॉम की सी ओ ओ ने भी सराहनीय कार्य किया है।

#KandivaliCulturalFest

#WavesWithin✍

#InstantPoem

जैसे  सूरज की रौशनी पड़ते ही,

कमल कलियाँ खिल जाते हैं  सारे

कल  दोपहर के चार घंटों का  वह अद्भुत कार्यक्रम

खुशियों के फूल खिलाकर, दिलों को छू गए हमारे

बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी थे सभी

कोई ना जीता वहां, ना कोई हारे

सफलता  की निशेनी में ऊपर पहुंचे लोग थे

पर सभी, जमीन  की तरफ बार बार निहारे

कुछ बाते हुई, कुछ मुलाकाते हुई

कुछ गीत संगीत मनोरंजन की सौगातें

कुछ प्रेरणा स्रोत, कुछ प्रोत्साहन

जैसे धरा पर ही सज गए हो चाँद  सितारे।

By admin