Fri. Nov 15th, 2024

उदय भगत को मिला बेस्ट पी आर ओ का अवार्ड

मुम्बई – मुम्बई में सम्पन्न हुए छठे भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में जाने माने फ़िल्म प्रचारक उदय भगत को बेस्ट पी आर ओ के अवार्ड से नवाजा गया । उनके साथ बिहार के रंजन सिन्हा को भी इस अवार्ड से नवाजा गया है । उदय भगत और रंजन सिन्हा की जोड़ी को लगातार तीसरी बार इस अवार्ड से नवाजा गया है । पत्रकारिता से लेखन फिर जनसंपर्क के क्षेत्र में कदम रखने वाले उदय भगत फिलहाल भोजपुरी के कई दिग्गज सितारों के निजी प्रचारक भी हैं जिनमे रवि किशन ,निरहुआ , रितेश पांडे, आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह , अक्षरा सिंह , शुभी शर्मा आदि प्रमुख हैं ।

इसी साल कोलकाता में आयोजित स्क्रीन एंड स्टेज सिने अवार्ड में भी उदय भगत व रंजन सिन्हा को बेस्ट पी आर ओ के अवार्ड से सम्मानित किया गया था । मूलतः बिहार के कटिहार निवासी उदय भगत ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में प्रचार प्रसार को नई दिशा देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है । दस साल के जनसंपर्क के कैरियर में लगभग तीन सौ फिल्मों का प्रचार प्रसार कर चुके उदय भगत को भारत सरकार द्वारा आयोजित भोजपुरी फ़िल्म फेस्टिवल में भी केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के हाथों सम्मानित किया जा चुका है । उदय भगत ने हाल ही में फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है और जाने माने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा के साथ रवि किशन अभिनीत एक फ़िल्म छू मंतर के निर्माण की भी घोषणा की है

By admin