Fri. Nov 15th, 2024

WEE – Women Entrepreneurs Enclave completed its 1st year and celebrated it by organizing its Annual event “WEE Awards 2019” where Founder,  Chaitali Chatterjee felicitated women from different walks of life. Celebrities like “Nandita Puri, Shanthi Priya, Hemaa Sardesai, Sujata Mehta, Merlin Dsouza, Kamalika Guha Thakurta graced the event, while Sharon Prabhakar anchored the event. Event was well-organized by ShreOM Communications and Solutions and the event was supported by sponsors like “Bank of Baroda”, “Taste Of Punjab”, Stories and Ideas”, “Fledge Entertainment”, “Golden Orange Entertainment”, “Splashh Soaps”, “Vardan Jewellers” and “Nimco Soaps”.

Honorable Jury who supported the event by selecting the Awardees were Mrs. Nandita Om Puri, Mrs. Neelam Kumar, Ms. Bharati Chhabria, Mrs. Naavnidhi K Wadhwa, Ms. Sajni Srivastava, Mrs. Shobhaa Arya and Ms. Nidhika Bahl.

 

“WEE – Women Entrepreneurs Enclave” is an interactive platform and forum for Women Entrepreneurs to grow their business together. Presently WEE has 1400+ members in 6 cities – Mumbai, Delhi, Kolkata, Nagpur, Pune and Bangalore. To register for WEE Event WhatsApp at 9867210670.

वी-वीमेन इंट्रप्रेनर्स एन्क्लेव का एनुअल समारोह।

वी-वीमेन इंट्रप्रेनर्स एन्क्लेव, के प्रथम वर्ष सम्पूर्ण होने पर, उसका वार्षिक समारोह “वी अवार्ड्स २०१९”, बांद्रा के ‘टेस्ट ऑफ पंजाब’ में शानदार ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर वी की संस्थापिका चैताली चटर्जी ने विभिन्न क्षेत्रों के अग्रसर महिलाओं को सम्मानित किया।

लोकप्रिय महिला सेलिब्रेटिज जैसे नंदिता पूरी, शांति प्रिया, हेमा सरदेसाई, सुजाता मेहता, मर्लिन डिसूज़ा, कमालिका गुहा ठाकुरता, अनिता कँवल जैसे लोग उपस्तिथ थे, मशहूर गायिका शेरॉन प्रभाकर ने पूरे कार्यक्रम का संचालन शानदार ढंग से किया। ‘श्रेओम’ कम्युनिकेशन्स एंड सॉल्यूशन्स’ ने इसे आयोजित किया, और इस कार्यक्रम को ‘बैंक ऑफ बरोदा’, ‘टेस्ट ऑफ पंजाब’, ‘स्टोरीज एंड आइडियाज’, ‘फ्लेज एंटरटेनमेंट’, ‘गोल्डन ऑरेंज एंटरटेनमेंट’, ‘स्प्लेश सोअप्स’, ‘वरदान ज्वेलर्स’ एवं ‘निम्को सोअप्स’ ने प्रायोजित किया।

अवार्ड्स के लिए जूरी के माननीय सदस्य मिसेज़ नंदिता पूरी, मिसेज़ नीलम कुमार, मिसेज़ भारती छाबरिया, मिसेज़ नवनिधि के वाधवा, मिसेज़ सजनी श्रीवास्तव, मिसेज़ शोभा आर्या एवं मिसेज़ निधिका बहल थे।

“वी-वीमेन इंट्रप्रेनर्स एन्क्लेव” एक ऐसा मंच जिसमे महिला उद्यमियों को अन्य लोगो से जुड़ने का मौका मिलता है। चैताली चटर्जी के नेतृत्व में पूरे देश से जिसमे मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, नागपुर, पुणे एवं बंगलुरु से १४०० से ज्यादा सदस्य जुड़े हुए हैं। इस लेख को पढ़कर अन्य लोग भी व्हाट्सएप 9867210670 के जरिये जुड़ सकते हैं।

By admin