Thu. Nov 14th, 2024

डॉ.अब्दुल रहमान वानू,स्वच्छ भारत अभियान महाराष्ट्र कन्वीनर को महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने भारत रत्न डॉ. आंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया.

महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने कोरोना की महामारी के समय लोगों की मदद करने वाले फ़िल्मी सितारों, समाजसेवियों और बिजनेसकर्मियों को मुम्बई  राजभवन में “भारतरत्न डॉ. आंबेडकर अवार्ड 2020” से सम्मानित किया !

सम्मान प्राप्त करने वाले फ़िल्मी सितारों में सुनील शेट्टी, सोनू  निगम, ऋचा चड्ढा,डॉ. अब्दुल रहमान वानू, सलमा आग़ा, तनिष्क बागची सहित इस्कॉन मंदिर, सेंट पीटर चर्च, आई. यू. वी. फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया, डॉ. एन. ए .हेगड़े, विधायिका भारती लवेकर, समाजसेवी शीतल सम्राट, व्यवसाई मेहुल मेहता,पीआरओ हिमांशु झुनझुनवाला आदि  का नाम शामिल  है !

मंच पर राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी के साथ आयोजक एवं  बुद्धांजलि के निदेशक कैलाश मासूम तथा विशेष सहयोगी कृष्णा पिंपले मौजूद  थे  वही कार्यक्रम का संचालन फिल्म अभिनेता अमन वर्मा ने किय!

    

The Governor of Maharashtra, Shri Bhagat Singh Koshyari, conferred the “Bharatratna Dr. Ambedkar Award 2020” to the movie stars, philanthropists and businessmen who helped people during the Corona epidemic!

Film stars who received the honor include Sunil Shetty, Sonu Nigam, Richa Chadha, Dr.  Abdul Rahman Vanoo, Salma Agha, Tanishq Bagchi including ISKCON Temple, St. Peter’s Church, I.U. V. Foundation of India, Dr. N. A. Hegde, legislature Bharti Lavekar, social worker Sheetal Samrat, businessman Mehul Mehta, PRO Himanshu Jhunjhunwala etc. are included.

Kailash Masoom, the organizer and director of Budhjali, and Krishna Pimple, special collaborator, along with Governor Shri Bhagat Singh Koshyari were present on the stage, the same program was conducted by film actor Aman Verma

By admin