Thu. Dec 26th, 2024

बचपन से अभिनय का शौक रखने वाले साहिल अली एक उभरते हुए मॉडल और ऎक्टर हैं।

बिहार के भागलपुर के रहने वाले साहिल अली के फेवरेट ऎक्टर अमिताभ बच्चन हैं जिनसे वह खूब प्रेरित होते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री हासिल करने वाले साहिल अली बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाना चाहते हैं।

साहिल अली को न सिर्फ खूब किताबें पढ़ने का जुनून है बल्कि संगीत सुनना भी उन्हें बहुत पसन्द है। उनके पिता मोहम्मद जावेद अली सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं और साहिल अली ने शिद्दत से मेहनत करना अपने पिताजी से ही सीखा है।

साहिल अली मॉडलिंग और एक्टिंग फील्ड में बड़ा नाम करना चाहते हैं और इस दिशा में वह अपना संघर्ष जारी रखे हुए हैं। वह ऐसे किरदार करने की इच्छा रखते हैं जिनसे उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ सके। आजकल ओटीटी और वेब सीरीज के इस दौर में हमें साहिल अली में संभावनाएं दिखाई देती हैं।

He Can Be contacted on : 70118 46415

अमिताभ बच्चन के अद्भुत फैन हैं मॉडल व ऎक्टर साहिल अली

By admin