Wed. Apr 2nd, 2025

मुम्बई: द निष एरिना फैशन इंटरनेशनल मैगज़ीन का फोटोशूट शानिवार को गोरेगांव स्थित स्टूडियो में किआ गया, इस अवसर पर डॉ अनिल नायर, डॉ मोहिनी सायकोलॉजिस्ट, मॉडल Mokshi Mrs ब्यूटी फूल 2019, व तमाम क्रू मेम्बर मैजूद रहे ।

आपको बता दे कि द निष मैगज़ीन के लिये अमेरिका से लौटी डॉ मोहिनी ने अपना फोटोशूट करा कर चर्चा का विषय बन गई है, मोहिनी पिछले कई सालों से फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी है,मुम्बई के प्रोफेशनल फोटोग्राफर राजेश ने फोटोशूट किआ, साथ ही डॉ अनिल नायर ने अपने सोशल मीडिया पर फोटोशूट शेयर करते ही,एक मिलियन से ज्यादा लाइक और कॉमेंट्स मिल रहे है ।

  

डॉ अनिल नायर बताते है कि इस फोटोशूट का मकसद है जो लोग फैशन  जगत से जुड़ना चाहते है, और इसमें ही अपना कैरियर बनाना चाहते है, उनके लिए बड़ा अवसर है, वही डॉ अनिल नायर ने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की, और क्या कुछ कहा देखिए पूरा रिपोर्ट ।

By admin