Fri. Apr 25th, 2025

मुंबई ने 20 अप्रैल को होटल सहारा स्टार, इंटरनेशनल में आयोजित फेस ऑफ पनाश रनवे – सीज़न 8 के भव्य ग्रैंड फिनाले का शानदार आयोजन देखा। इस इवेंट को मशहूर डिज़ाइनर और आयोजक विशाल कपूर “VK” द्वारा क्यूरेट किया गया था।

इस भव्य शाम को कई प्रतिष्ठित सेलिब्रिटीज़ और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से सजाया गया। ताजपोशी के यादगार पल में फिल्म निर्माता-निर्देशक निवेदिता बसु, अभिनेत्री जसवीर कौर, और अभिनेता मन्नन जोशी उपस्थित रहे, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील सेठी मौजूद थे। सम्मानित अतिथियों में श्री संजय पंजवानी, स्मिता चव्हाण, और सेलिब्रिटी मेकअप डायरेक्टर साइमा शब्बीर शामिल रहे।

प्रिय तिवारी और सोनल वाघमारे को पनाश क्वीन एवं ब्रांड एंबेसडर 2025 के रूप में ताज पहनाया गया। इस सीज़न ने एक नए और भव्य फॉर्मेट की शुरुआत की, जिसमें 11 विशेष ब्रांड एंबेसडर्स को चुना गया, जिन्हें उनके व्यक्तिगत कौशल, प्रोफेशनलिज्म और विशिष्ट शैली के लिए सम्मानित किया गया।

फेस ऑफ पनाश रनवे टाइटल होल्डर्स:

* मिसेज़ ग्लैमरस फॉरएवर, यूनिवर्सल क्लासीक विनर – फौज़िया सिधपुरवाला

* मिसेज़ टाइमलेस ग्लोरी, ग्लोबल क्लासीक गोल्ड विनर – स्मिता शिटोले

* मिस राइजिंग रेडिएंट, नेशनल विनर – श्रेया चव्हाण

* मिसेज़ रियल एलीगेंस, नेशनल विनर – स्नेहल सोनावणे

* मिस्टर वाइब्रेंट पर्सनैलिटी, नेशनल विनर – सौरव शर्मा

* मिस एथरियल ब्यूटी, इंटरनेशनल विनर – दिशा आनंद

* मिस बॉडी ब्यूटीफुल, यूनिवर्सल विनर – शिल्पी चुघ

* मिस्टर एथलीट स्टाइलिस्टा, इंटरनेशनल विनर – वरुण शर्मा

* मिसेज़ मैग्निफिसेंट डीवा, ग्लोबल विनर – अर्चना पाटिल

* मिस्टर इंटेलेक्चुअल स्वैव, ग्लोबल विनर – सुयश उपाध्याय

* मिसेज़ कैरिज़मैटिक रोयाल, इंटरनेशनल विनर – सिल्की पारेख

इस 3-दिवसीय भव्य आयोजन में टॉप इंडस्ट्री ग्रूमर्स और कोरियोग्राफर्स द्वारा रनवे वॉक और पोश्चर ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए गए। प्रतिभागियों को एक ग्लैमरस मेकओवर शूट का अनुभव भी मिला, जो जल्द ही मुंबई भर के बिलबोर्ड्स, मैगज़ीन कवर और डिजिटल व सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर प्रदर्शित किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत सेलिब्रिटी कथक कलाकार लक्ष्य शर्मा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस से हुई, और इसे जोश से भरपूर अंदाज़ में परवेज मंतरी ने होस्ट किया। यह शाम फैशन, टैलेंट और एलीगेंस का उत्सव बन गई।

फेस ऑफ पनाश रनवे 2025 – सीज़न 8

By admin