Sat. Jan 18th, 2025

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना ‘ ३ फरवरी से पुरे भारत में एक साथ प्रदर्शित की जा रही है.इस फिल्म के गाने फिल्म के रिलीज़ होने के पहले ही सुपरहिट हो चुके है.यूट्यूब पर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड चैनल पर इस फिल्म के सभी गानो को काफी भारी मात्रा में सुना जा रहा है,फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे है.

mehandi-laga-ke-rahna

भोजपुरी फिल्मो के महाखलनायक अवधेश मिश्रा पहली बार इस फिल्म में खेसारी लाल के पिता की भूमिका निभा रहे है .अब तक लगभग हर फिल्म में खेसारी और अवधेश मिश्रा एक दूसरे के दुश्मन के रूप में ही दर्शको के बिच नजर आये है लेकिन पहली बार एक पिता और बेटे के रूप में दर्शको के बिच यह दोनों कलाकार नजर आएँगे .कई हिट फिल्मे दे चुकी खेसारी और काजल की जोड़ी इस फिल्म के साथ फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’,दुलहिन गंगा पार के’ में भी नजर आएगी जो बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी.

By admin