Sat. Dec 21st, 2024

माँ केला देवी फिल्मे के बैनर तले बन रही फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ की शूटिंग मुम्बई के फिल्म सिटी में गाने की शूटिंग के साथ पूरी की गयी.इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आएगी .मकर संक्राति के शुभ मौके पर फिल्म की शूटिंग को फिल्म के स्पेशल गाने की शूटिंग के साथ पूरा किया गया ,जिसे रिक्की गुप्ता द्वारा कोरियोग्राफ किया गया .इस मौके पर फिल्म के निर्माता धीरेन्द्र चौबे ने खेसारी के साथ अपनी दूसरी फिल्म ‘कसमे वादे’ की घोषणा भी कर दी,जिसकी शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी.’बाबरी मस्जिद ‘ इस फिल्म का निर्देशन देव पांडेय ने किया है .

‘बाबरी मस्जिद ‘ इस फिल्म खेसारी लाल यादव ,काजल राघवानी ,अवधेश मिश्रा,ब्रजेश त्रिपाठी,अनूप अरोड़ा,तृषा खान,रीतू पांडेय,संभावना सेठ ,के.के.गोस्वामी,अनारा गुप्ता,अयाज़ खान ,पप्पू यादव,देव सिंह मुख्य भूमिकाओं में है .

By admin