Wed. Jan 22nd, 2025

मुम्बई ! साई आशावरी फिल्म के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ”चोर मचाये शोर” में पहली बार एक साथ काम करते नजर आने वाली है बड़े पर्दे पर ‘चोर मचाये शोर” में ! फिल्म का पहला गाना रानी और आकाश के ऊपर जेल के अंदर फिल्माया गया है ! इस फिल्म के मुख कलाकार है आकास सिंह,रानी चटर्जी ,अंजना सिंह ,अवधेश मिश्रा,मनोज टाइगर,के.के.गोस्वामी ,बृजेश त्रिपाठी, राज शेख, और फिल्म के लेखक -निदेशक अनिकेत मिश्रा है ,गीत आज़ाद सिंह ,प्यारे लाल यादव ,संतोष पूरी ,संगीत मधुकर आनंद ,कैमरामैन प्रमोद पांडेय ,डांस मास्टर रिकी गुप्ता ,अन्थोनी ,स्क्रीनप्ले आरोति भट्टाचार्य,डायलॉग  संतोष पांडेय है ! आज से इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई के साकीनाका अँधेरी इस्थित एस.जे.स्टूडियो में डांस मास्टर रिकी गुप्ता के निर्देशन में आलोक कुमार के आवाज में रिकॉर्ड किया गए गाने पर रानी और आकाश के ऊपर फिल्माया जा रहा है !

इस फिल्म के सभी गाने काफी अच्छे है जिस को हमारे दर्शक पसंद करते है ! मुहूर्त के शुभ औसर पर महानायक कुणाल सिंह, निर्माता राहुल कपूर,विनोद गुप्ता,रत्नाकर कुमार ,बबलू सिंह ,संजय मिश्रा और फिल्म जगत के काफी बड़े लोगो ने आकश सिंह को नई फिल्म के लिए शुभकामनाये दी ! यह सब जानकारी रानी चटर्जी के निजी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया !

By admin