Sat. Jan 18th, 2025

’रितेश पांडेय’ की ’किसमें कितना है दम’ की जल्द शुरू होगी शूटिंग

सिनेस्टार गायक व नायक रितेश पांडेय की कई फिल्मों की शूटिंग और गायिकी के साथ साथ एक और  भोजपुरी फिल्म ’किसमें कितना है दम’ की शूटिंग शीघ्र ही करने वाले हैं। श्याम घनश्याम इंटरनेशनल, गंगानी एंटरटेनमेंट एवं आर. के. फिल्म के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के खूबसूरत शहर सूरत के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जाएगी। ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म सत्या का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता राधेश्याम लोहार, गजानंद चौहान, विनोद दूबे व नितीश गंगानी यह दूसरी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। कुशल निर्देशक चंदन सिंह इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। लेखक अनिल विश्वकर्मा ने चुटीले संवाद और ध्यान केंद्रित करने वाली पटकथा लिखा है। छायांकन गाजी खान,  संगीतकार अविनाश झा  घुंघुरू,  नृत्य अमन राजपूत, मारधाड़ मोहम्मद अहमदाबादी का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार रितेश पांडेय, सनी सिंह, विपिन सिंह आदि हैं।

उल्लेखनीय है कि  इस साल की ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म सत्या की अपार सफलता के बाद उसी बैनर के तले दूसरी फिल्म ’किसमें कितना है दम’ का निर्माण उम्दा तकनिकी के साथ किया जा रहा है। दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म है यह। फिल्म का मधुर गीत संगीत बहुत ही मधुर है, जिसे हर वर्ग के संगीतप्रेमियों के लिए बनाया गया है।

———-Ramchandra Yadav  & Sarvesh Kashyap

By admin