Wed. Dec 18th, 2024

लंबे अरसे बाद फिर साथ अंजना यश साथ साथ

भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह के साथ ना सिर्फ डेब्यू बल्कि लगातार चार फिल्मो में काम करने वाले यश कुमार लंबे अरसे बाद एक बार फिर अंजना सिंह के साथ दिखेंगे । दोनों ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के चुनार में अपनी पांचवी फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है । उल्लेखनीय है कि यश कुमार ने अंजना सिंह के साथ दिलदार सांवरिया से अपना डेब्यू किया था । दर्शको ने इस जोड़ी को काफी सराहा था । इसके बाद राजा जी आई लव यू , दिल लागल दुपट्टा वाली से और हीरो गमछावाला में दोनों ने साथ साथ काम किया । तीन साल बाद दोनों एक बार फिर से निर्माता दीपक शाह और निर्देशक दिनेश यादव की फ़िल्म में साथ साथ दिखेंगे ।

अंजना ने बताया कि नागराज में वह एक नागिन की भूमिका में हैं जो नागों के राजा से प्यार करती है । उल्लेखनीय है कि अंजना सिंह भोजपुरी फ़िल्म जगत की इकलौती ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने मात्र 5 साल के अपने फिल्मी सफर में 50 फिल्मो में काम किया था वो भी भोजपुरी के सारे बड़े छोटे स्टार के साथ । यही नही अपने शुरुआती साल में ही उन्होंने 17 फिल्मे साइन कर 11 फिल्मो की शूटिंग पूरी की थी । इसी 21 सितंबर को उन्होंने भोजपुरी फ़िल्म जगत में 6 साल का सफर पूरा किया है । इसी दिन 2011 में उनकी पहली फ़िल्म फौलाद रिलीज हुई थी । नागराज के बाद अंजना सिंह रवि किशन के बाद सनकी दारोगा की शूटिंग करेगी ।——- प्रचारक हैं उदय भगत ।

By admin