Sat. Jan 18th, 2025

विदेशी बालाओं के साथ दिखे निरहुआ

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । फ़ोटो में निरहुआ रॉक स्टार की तरह दिख रहे हैं और उनके इर्द गिर्द एक दर्जन विदेशी बालाएं दिख रही है । सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उस फोटो को देखकर तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं । आपको बता दें कि यह फोटो निरहुआ की आगामी फिल्म निरहुआ चलल लंदन का है जिसके एक गाने में निरहुआ लंदन की गोरियो के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं । निरहुआ ने बताया कि निरहुआ चलल लंदन एक बड़े कैनवास पर बनी फ़िल्म है जिसमे देसी मिट्टी की महक के साथ साथ पाश्चात्य संस्कृति की झलक भी होगी ।

उल्लेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निरहुआ चलल लंदन के निर्माता है सोनू खत्री , सुरज खड़का और मंदार कुमल जबकि निर्देशक हैं चंद्रा पंत । भोजपुरी जगत के जाने माने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने फ़िल्म की कहानी लिखी है । देसी मिट्टी की खुशबू लिए निरहुआ चलल लंदन में कई देशों के खूबसूरत लोकेशन देखने को मिलने जा रहा है । फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत की सबसे हिट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली एक बार फिर दिखाई देंगे ।—-Uday Bhagat (PRO)

By admin