Wed. Dec 18th, 2024

मामी फेस्टिवल में रवि किशन की मुक्काबाज

मामी फ़िल्म फेस्टिवल में मेगा स्टार रवि किशन की फ़िल्म मुक्कबाज दिखाई जा रही है ।  उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को रिलीज हो रही मुक्काबाज का प्रदर्शन कांस फेस्टिवल में किया गया था जहां लोगो ने फ़िल्म की काफी तारीफ की थी ।

निर्देशक अनुराग कश्यप की  मुक्काबाज में रवि किशन एक दलित बॉक्सर की भूमिका में हैं । मामी फ़िल्म फेस्टिवल में मुक्काबाज ओपनिंग फ़िल्म है । मुम्बई के लिबर्टी थियेटर में देश विदेश की 200 से भी अधिक फिल्मे दिखाई जाएगी ।—–Uday Bhagat (PRO)

By admin