Wed. Dec 18th, 2024

A thriller film “FIRAUTIBAAZ” based on kidnapping and ransom launched on 14th October 2017, at Country Club, Andheri west, in very joyfully mood, inspite of heavy rainfall in Mumbai city.

Film is being produced under the banner of Radhika G Films, produced by R.S.Gupta, co-produced by Triloki Prasad and Jassi, direction by Abhinav Anand Nirala, writer Prashant Manpuri, music by Rishi Dutta and casting director is Kuldeep Raikwar.

Film stars Rishi Bhutani (upcoming movie RAMRATAN), Vikas Bangar, Mahira Sharma, Kajal Chauhan, Gulshan Pandey (Crime Petrol fame), Amit Lekhwani, Dharmendra Kumar & child artist Ishlin Prasad.

Film will go on floor in November 2017 with a 45 days start to finish schedule in Mumbai.

ऋषि भूटानी, माहिरा शर्मा व काजल चौहान के बीच “फिरौतीबाज़” का हुआ आगाज़

सिनेप्रेमियों के मनोरंजन हेतु निर्माण की जा रही थ्रिलर, रोमांचक हिंदी फ़िल्म “फिरौतीबाज़” का मुहूर्त मुंबई के अन्धेरी पश्चिम स्थित  ‘कंट्री क्लब’ में जबरदस्त बारिश के बावजूद बेहद उम्दा ढंग से सम्पन्न हुआ।

अपहरण और फिरौती पर आधारित इस फ़िल्म का निर्माण ‘राधिका जी फिल्म्स’ के बैनर के तहत हो रहा है, निर्माता आर एस गुप्ता हैं, सह-निर्माता त्रिलोकी प्रसाद और जस्सी हैं, निर्देशक अभिनव आनंद निराला, लेखक प्रशांत मनपुरी, संगीत ऋषि दत्ता और कास्टिंग डायरेक्टर कुलदीप रायकवार हैं।

फ़िल्म के सितारे ऋषि भूटानी (फ़िल्म रामरतन अभिनेत्री डेज़ी शाह के संग आ रही है),  माहिरा शर्मा, काजल चौहान, विकास बाँगर, अमित लेखवानी, धर्मेंद्र कुमार, गुलशन पांडेय एवं बाल कलाकार इश्लीन प्रसाद हैं। फ़िल्म की शूटिंग नवंबर में 45 दिनों के शेड्यूल में उम्दा तकनीकी के साथ सम्पूर्ण की जाएगी।

———-Ramchandra Yadav (PRO)

By admin