Sun. Dec 22nd, 2024

विदेशी बालाओं के साथ देसी बॉय माही का ठुमका

भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता राजू सिंह माही ने अपनी फ़िल्मी प्रेमिका मोनिका राय के साथ एक पब में फ़िरंगी बालाओं के साथ जम कर ठुमका लगाया, मौक़ा था उनकी फ़िल्म चैम्पियन के एक गाने की शूटिंग का ।  “हम है उत्तर प्रदेश के लाला” हर अंदाज ह हमार निराला” नाम के इस गाने पर कोरियोग्राफर संजय कोर्वे ने   माही को उनकी  प्रेमिका मोनिका के साथ  ठेठ देसी अन्दाज़ में ठुमका लगवाया ,  वही फ़िरंगी बालाओं ने अपनी मौजूदगी से इस गाने में चार चाँद लगा दिया । उल्लेखनीय है कि कई फ़िल्मों में अपनी खलनायकी से लोगों के दिलो में जगह बना चुके राजू सिंह माही ने शत्रुघन सिन्हा और विनोद खन्ना के नक़्शे क़दम पर चलते हुए चैम्पियन में खलनायक से नायक की तरफ़ छलाँग लगाया है। इंडिया ई कामर्स और जीविका फ़िल्मस के बैनर तले बन रही चैम्पीयन के निर्माता हैं अनिल काबरा और मधुवेंद्र राय जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैं धीरज ठाकुर ।  

राजू सिंह माही ने बताया कि दृश्य के अनुसार वे मोनिका के साथ मुम्बई के एक पब में जाते हैं जहां डांस फ्लोर पर वे फिरंगी बालाओं के साथ धमाल करते हैं । आपको बता दें कि चैंपियन में भोजपुरी जगत की हॉट जोड़ी मेगा स्टार रवि किशन और हॉट केक अंजना सिंह , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सटाइल एक्टर राजू सिंह माही और ग़दर 2 से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले किशन राय मुख्य भूमिका में हैं । राजू सिंह माही के अपोजिट हैं मोनिका रॉय जबकि किशन राय के अपोजिट हैं आयुषी तिवारी । इन सबके बीच आयटम क्वीन सीमा सिंह का अनोखा अंदाज भी चैंपियन में देखने को मिलेगा  फ़िल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में अनिल यादव , राजकपूर शाही , गोपाल राय , वंदिनी मिश्रा , संतोष श्रीवास्तव , रत्नेश बरनवाल , जे पी सिंह , दीपक सिन्हा , पुष्पा शुक्ला , हिमांशु , चंदन सिंह , रोहन सिंह , जय तिलक आदि है । फ़िल्म के लेखक है वीरू ठाकुर , संगीतकार है मधुकर आनंद , एस कुमार और अनुज तिवारी । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं इमरान अंसारी , एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।

By admin