Wed. Jan 22nd, 2025

Exclusive News By Fame Media

The famous dacoit of Chambal, Malkhan Singh was recently shooting for a biopic film “Malkhan Singh-The Bandit King”, in Mumbai.

Malkhan Singh, he came like a conquering hero.. Tall and lean, dressed in the uniform of the police he had fought hard for years, dacoit king Malkhan Singh’s farewell to arms in the town of Bhind in north Madhya Pradesh before an awed crowd of 30,000 had all the trappings of a Roman triumph.

 

Pen N Camera International and Yogi Films Entertainment joint venture based on true story of famous dacoit Malkhan Singh.  The bandit king from Chambal. Produced by Mehmood Ali & Satish Kumar.  Director Shwan Arhana, DOP AKN Sebastian, Action Director Mehmood Bhakshi and Spl Effect Babu Tayagi. Other actors in prominent roles are Ravi Kishan, Ajaz Khan, Rajeev Raj, Umesha and others.

निर्माता महमूद अली और सतीश कुमार की बॉयोपिक फ़िल्म “मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग”।

चम्बल के भूतपूर्व मशहूर डकैत मलखान सिंह पिछले दिनों मुम्बई में अपने जीवन पर बन रही फिल्म “मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग” की शूटिंग में व्यस्त थे।

मलखान सिंह, एक प्रकार से सिर्फ डकैत ही नहीं, अपने वक़्त में मजलूमों और जरूरतमंदों के रहनुमा भी थे, उन्हें रोबिन हुड के नाम से भी जाना जाता था। मध्यप्रदेश के भिंड इलाके में उन्होंने लगभग ३०००० जनता के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।

पेन-एन-कैमरा इंटरनॅशनल एवं योगी फिल्म्स एंटरटेनमेंट की जॉइंट प्रस्तुती यह फ़िल्म “मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग”, चम्बल के मशहूर डकैत मलखान सिंह के जीवन पर है। निर्माता महमूद अली और सतीश कुमार हैं, निर्देशक श्वान आरहना, कैमरा ए के एन सेबेस्टियन, एक्शन मेहमूद बक्शी और स्पेशल इफ़ेक्ट बाबू त्यागी का है। अन्य प्रमुख किरदारों में अभिनेता रवि किशन, एज़ाज़ खान, राजीव राज, उमेषा व कई और अभिनेता व अभिनेत्री हैं।

———–Wasim Siddique(Fame Media)

By admin