Wed. Jan 22nd, 2025

अपने रियल लाइफ को रील लाइफ में उतारेंगे प्रवेश लाल

हाल ही में बेस्ट प्रोडक्शन हाउस के खिताब पा चुकी फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कर्ता धर्ता प्रवेश लाल यादव के बारे में अधिकतर लोगों को यही पता है कि वे निर्माता है , गायक है और अभिनेता हैं पर उनकी आगामी फिल्म बॉर्डर से उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण राज खुलने वाला है । जी हां , ईद पर रिलीज हो रही बॉर्डर में सैनिक की भूमिका निभा रहे प्रवेश लाल यादव रियल आर्मी मैन यानी सेना के जवान रह चुके हैं । 2002 में   भारतीय सेना जॉइन करने वाले प्रवेश ने नासिक के देवलाली में  35 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद झांसी में पोस्टिंग हुई और उसके बाद वे कठुआ और फिर जम्मू कश्मीर के पूंछ राजौरी इलाके में बतौर गनर  तैनात थे । चाहे कठिन प्रशिक्षण का वक्त हो या मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात हो , प्रवेश को जब भी वक्त मिलता , विरासत में मिली लोक गायकी से वे जुड़े रहे । यही नही सेना के सांस्कृतिक कार्यक्रमो में वे पूर्वांचल की लोक संगीत की मधुरता फैलाते रहते थे । सेना के जवानों से भी उन्हें काफी प्रोत्साहन मिलता रहता था । आखिरकार 2006 में प्रवेश के अंदर के कलाकार ने उफान मारा और अपने वरिष्ठों की सलाह पर वे अपने भाई जुबली स्टार निरहुआ की सानिध्य में मुम्बई आ गए ।

यहाँ आकर उन्होंने बैरी जॉन के एक्टिंग क्लास में एडमिशन लेकर अपनी अभिनय क्षमता को निखारा और बतौर अभिनेता उनकी पहली फ़िल्म चलनी के चालल दूल्हा की शूटिंग 2007 में शुरू हुई । चलनी से चालल दूल्हा से लेकर ईद पर रिलीज हो रही बॉर्डर तक उन्होंने कई किरदारों को जीवंत किया है । प्रवेश लाल यादव ने बताया कि वे आज भी अपने यूनिट के सैनिक साथियों के संपर्क में हैं । उन्होंने बताया कि उनका पहला प्यार देश ही है । आज भी अगर जरूरत पड़ी तो उसी जोश के साथ बॉर्डर पर मोर्चा संभाल सकते हैं।  प्रवेश लाल ने बताया कि सेना के अंग रहने के कारण उन्होंने बॉर्डर में भी सैनिकों की कार्यप्रणाली पर बारीकी से ध्यान रखा है साथ ही उन्हें सैनिक का किरदार निभाने में भी काफी मजा आया ।  आपको बता दें कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बॉर्डर भव्यता और बजट के दृष्टिकोण से भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने एक एक दृश्य पर काफी मेहनत की है ।  उल्लेखनीय है कि लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की बॉर्डर के निर्माता है प्रवेश लाल यादव । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत  और प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा ।  फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।

——-Uday Bhagat (PRO)

By admin