Wed. Jan 22nd, 2025

एल्बम में अपना अभिनय से दर्शको के दिल पर राज कर रहे है लखनऊ उत्तर प्रदेश के लाल एफ एस फहीम ने ।

सिसेंडी के लाल मुम्बई में किया धमाल।

कहते है कलाकार में उत्तर प्रदेश का नाम सबसे ऊंचा है,उसी। तरह  मुम्बई में अपना जलवा बिखेरने के लिए जिला मोहनलालगंज गांव सिसेंडी के लाल एफ एस फहीम बहुत जल्द मुम्बई में अपना पहचान बना चुके है।एस .पी.आर फिल्म्स के बैनर तले बनी, हिंदी एल्बम  ,निर्माता नईम नवरंग ,सह निर्माता यूसुफ अनीश और एफ ऐ खान के निर्देशन एवं नृत्य निर्देशन बनी ।

अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों को मनमोहित की है मधु श्री ने । इस एल्बम में अपना अभिनय से दर्शको के दिल पर राज कर रहे है  लखनऊ उत्तर प्रदेश के लाल  एफ एस फहीम ने ।

—-Akhlesh Singh(PRO)

By admin