Wed. Jan 22nd, 2025

मिसेज एशिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी स्मृति पंचाल अब मिसेज वर्ल्ड के मुकाबले में पार्टिसिपेट करने जा रही हैं

मिसेज एशिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी स्मृति पंचाल अब मिसेज वर्ल्ड के मुकाबले में पार्टिसिपेट करने जा रही हैं। मिसेज वर्ल्ड के मुकाबले का आयोजन 19 सितंबर से 25 सितंबर तक जोहान्सबर्ग साउथ अफ्रीका में होने जा रहा है। जिसके लिए इन दिनों स्मृति पंचाल तैयारियों में व्यस्त है।

आपको बता दें कि स्मृति पंचाल मिसेज इंडिया अर्थ 2017, मिसेज भारत आइकॉन और टॉप मॉडल ऑफ इंडिया सीज़न 3 की विनर भी रह चुकी हैं।

  

आत्मविश्वास से भरी स्मृति पंचाल सोशल कॉज को लेकर भी बेहद सक्रिय रहती है। वह कहती हैं ‘मैं एक एनजीओ स्वावलंबन भी चलाती हुँ, जो विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को लेकर काम करती है। चाइल्ड एब्यूज और प्लांटेशन पर भी इस एनजीओ का ध्यान केंद्रित है।’

https://www.youtube.com/watch?v=ewn8dNdk0YA

स्मृति पंचाल मिसेज वर्ल्ड के मुकाबले के आयोजन और इसमें शादीशुदा महिलाओं के भाग लेने को बेहद महत्वपूर्ण कदम मानती है। वह कहती है “आम तौर पर शादी हो जाने के बाद महिलाओं के कैरियर को खत्म समझा जाता है, ब्यूटी मुकाबलों में जाने का सोचना भी मुश्किल होता है, लेकिन मै यह मानती हूं कि ऐसा नही है।विवाहित महिलाएं भी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकती है।’

By admin