Wed. Jan 22nd, 2025

International Film Festival ‘Nilofer-E Aabi’, for short films started yesterday on 19th July 2018 at Ravindra Natya Mandir, which was organised by Culture House of the I.R. of Iran in Mumbai. Many stars from Bollywood and TV Industry attended this event, actors like Akbar Khan, Ali Asgar, Sajjad Delafroz, Ratan Rajput and Iranian actress and director Azar Faramarzi where as the Director of Culture House of the I.R. of Iran in Mumbai Mr. Mahdi Zare Bieib, President of  Federation of Film Societies of India Mr. Kiran Shantaram was also present at the occasion.

Short Films from 8 different countries will be shown in this festival, like from India, short film ‘Manto Ki Shaadi’ was shown, along with this selected feature films from India, Iran, Russia, Germany and Turkey will also be shown at this festival.

Festival started with National Anthem of Iran and India, followed by lighting of auspicious lamp, there after one by one his Excellency Mr. Mahdi Zare Bieib Director of the Culture House of the I.R. of Iran Mumbai, Kiran Shantaram, Akbar Khan, Ali Asgar, Sajjad Delafroz and Azar Faramarzi spoke few words about their views on this festival. Trailer of this festival was shown to audience in beginning of this festival.

   

‘नीलोफर-ए आबी’ इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टीवल का आयोजन आई आर ईरान का प्रारंभ।

इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ‘नीलोफर-ए आबी’, की शार्ट फिल्म्स की शुरुआत कल १९ जुलाई २०१८ को रविन्द्र नाट्य मंदिर से हुई। इसे ईरान के कल्चर हाउस आई आर द्वारा मुंबई में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर बॉलीवुड और टी वी के कई सितारे जैसे अकबर खान, अली असगर, सज्जाद डेलाफ़रोज़, रतन राजपूत और ईरानियन अदाकारा एवं निर्देशिका अजर फरामर्ज़ी के संग आई आर ईरान के डायरेक्टर ऑफ कल्चर हाउस, मुम्बई के जनाब माहदी ज़रे बीएब, फेडरेशन ऑफ फ़िल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया के अध्यक्ष किरण शान्ताराम मौजूद थे।

आठ देशों के शार्ट फ़िल्म्स इस फेस्टिवल में दिखाए जाएंगे, जिसमे इंडिया से ‘मंटो की शादी’, दिखाई गई, साथ ही कई फ़ीचर फिल्में इंडिया, ईरान, रशिया, जर्मनी और टर्की से भी दिखाई जाएंगी।

समारोह की शुरुआत ईरान और इंडिया के राष्ट्रीय गान से हुआ, जिसके बाद पारंपरिक रूप से दिया जलाया गया, तत्पश्चात माननीय माहदी ज़रे बीएब, किरण शांताराम, अकबर खान, अली असगर, सज्जाद डेलाफ़रोज़ और अजर फरामर्ज़ी ने इस समारोह पर अपने व्यक्तव्य दिए, साथ ही फेस्टिवल के ट्रेलर से इसका प्रारम्भ हुआ।
—–Wasim Siddique (Fame Media)

By admin