Wed. Jan 22nd, 2025

Exclusive News by Fame Media

Shooting of Hindi feature film “RamRajya” in Bokaro steel city of Jharkhand is going on in full swing. Producer Prabir Sinha is well known builder from Bokaro city. Film is being made under the banner of Li Helios Films, and directed by Kasturi Shirinu. 70% of film will be shot in Bokaro and rest 30% in Ranchi in one schedule.

Film depicts story of a lucky boy who is born and known to bring good luck, but in latter stage is surrounded by various problamatic situation. How he fights with it and bring RamRajya is the theme.

Film stars Aman Singh, Shobita Rana, Salman Shaikh, Rajesh Sharma, Manoj Bakshi with Mushtaq Khan and Govind Namdeo.

हिन्दी फ़िल्म “रामराज्य” की शूटिंग, बोकारो, झारखंड में।

हिंदी फीचर फिल्म “रामराज्य” की शूटिंग इन दिनों झारखंड के बोकारो स्टील सिटी में चल रही है। फ़िल्म के निर्माता प्रबीर सिन्हा बोकारो शहर के मशहूर बिल्डर हैं। फ़िल्म का निर्माण ‘ली हीलियस फिल्म्स’ के बैनर तले हो रहा है, इस के निर्देशक कस्तूरी शिरिनु हैं। फ़िल्म का सत्तर प्रतिशत शूटिंग बोकारो में होगी, शेष रांची में सम्पूर्ण होगी। ये सारी शूटिंग एक ही शेड्यूल में होगी।

फ़िल्म की कहानी एक ऐसे इंसान के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे जन्म से ही लकी माना जाता है, और जो हर किसी के लिए लकी चार्म साबित होता है, परंतु बाद में वही कई दिक्कतों का मुकाबला करके किस तरह से रामराज्य स्थापित करता है, यही इस फ़िल्म में दर्शाया जा रहा है।

फ़िल्म के कलाकारों में अमन सिंह, शोभिता राणा, सलमान शेख, राजेश शर्मा, मनोज बख्शी एवं मुश्ताक खान और गोविंद नामदेव हैं।

Wasim Siddique (Fame Media)

By admin