Sun. Dec 22nd, 2024

शम्मी तिवारी ने कृष्ण लीला के लिए संतोष मिश्रा को किया अनुबंधित

किसी ने कहा है – “गुरुर मत कर अपनी जीत पर, तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं!”

जी हाँ, यह सूक्ति की एक एक शब्द बहुत कुछ बयां कर जाता है। भोजपुरी सिने जगत के फिल्म मेकर शम्मी तिवारी की एक और धमाकेदार प्रस्तुति शीघ्र ही दर्शकों के बीच होगी। वे भोजपुरी फिल्म कृष्ण लीला का निर्माण बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन के लिए जाने माने लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा को अनुबंधित किया गया है।

भोजपुरी सिने इतिहास में यह पहली बार है जब किसी भोजपुरी फिल्म में टॉप से लेकर बॉटम तक की इक्कीस अभिनेत्रियां अपनी अदा का जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगी। फिल्म की मेकिंग और टेकिंग काफी अलग होने वाली है, बाकि फ़िल्म के नाम के अनुरूप फिल्म फुल इंटरटेनिंग होगी। इस फ़िल्म में सबसे खास बात यह होगी कि सिनेमाघरों में दर्शक दीर्घा में बैठा प्रत्येक सिनेप्रेमी  तालियां और सीटियां बजाने से अपने आपको रोक नहीं पायेगा। फ़िल्म के मुख्य कलाकारों के बारे में अति शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। फ़िल्म की शूटिंग कई मनोरम स्थलों पर जल्द ही शुरू की जायेगी।

Ramchandra Yadav (PRO)

By admin