Sun. Dec 22nd, 2024

Last few days back in the other holy land of Prabhu Shri Ram Ayuthaya(Thailand) where Mahant janmejay Sharan and Dushyant singh announced the construction and did the Bhumi pujan for Shri Ram Mandir the another signature for the people of Sanatan Dharam and crore of devotees. It’s  a very good news for every Indian but beside that the dark side of good work is they both are threatened by unknown people by abusive letters and death threats .

   

The threat letter was found in Ayodhya Ashram the FIR is filed against this in Kotwali,Ayodhya, Uttar Pradesh. Mahant ji said he is unable to understand why people are doing this kind of rubbish things for every holy work and Dushyant Singh said that he is not afraid but it is very unexpected for him because it’s a work of Prabhu Shri Ram and they don’t even belong to any party or political leader this is the dream of Mahant ji and crore of Indians if anybody is having problem with it they can talk to us directly if not they are ready to face everything.

श्री राम मंदिर निर्माण की घोषडा व भूमि पूजन करने पर महंत जनमेजय शरण व दुष्यन्त सिंह को मिली जानलेवा धमकी। गत दिनों प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु आयुथया (थाईलैंड) में भूमि पूजन व मंदिर निर्माण की घोषडा करने वाले दिगम्बर अखाड़े के श्री महंत महाराज जनमेजय शरण व सामाजिक एवं सांस्कृतिक कर्मी दुष्यन्त सिंह को अयोध्या स्थित आश्रम में पत्र के माध्यम से धमकाते हुए आगाह किया गया है कि उन्हें इस कार्य के नतीजे भुगतने होंगे। इस धमकी की प्राथमिकी अयोध्या कोतवाली में दर्ज करा दी गयी है महंत इस धमकी से बेहद व्यथित है उनके अनुसार वे समझ नहीं पा रहे कि इस कार्य से किसी को क्या कष्ट है वहीं दुष्यन्त सिंह ने कहा कि ये प्रभु श्रीराम का कार्य है और हम किसी भी व्यक्ति , पार्टी से संबंधित कार्य नही कर रहे ये तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सदभावना का सर्वोच्च प्रयास है लेकिन फिर भी अगर कोई घटना होती है तो उसका मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा।

By admin