Sun. Jan 19th, 2025

कॉमेडी का तड़का लेकर आ रहे है राखी सावंत के साथ फिल्‍म ‘विग बॉस’ में सुनील पॉल

इन दिनों में देश में बिग बॉस की धूम खूब है। मगर मशहूर कॉमेडियन सुनील पॉल एक फिल्‍म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘ विग बॉस’ आज इसका फर्स्‍ट लुक मुंबई में आउट कर दिया गया, जो काफी आकर्षक है और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है। इसमें कॉमेडियन से लेकर कोरियोग्राफर की एक फौज नजर आ रही हैं, जो फिल्‍म को खास बना सकती है़। फिल्‍म में सुनील पॉल खुद तो नजर आयेंगे ही, उनके साथ कंट्रोवर्सी क्‍वीन राखी सावंत, मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, स्‍टेंडअप कॉमेडियन एहसान कुरैसी, पीपली लाइव फेम नत्‍था, टीवी क्‍वीन उपासना सिंह, नट्टू काका, गुलशन पांडे, जॉनी वाकर के बेटे नासिर खान, गोपी भल्‍ला, राजकुमार कनौजिया, सबीना खान, गुलफाम कली उर्फ पल्‍लवी, शैलेश लो़ढ़ा, राकेश बेदी, तबला वादक सुरेंद्र सिंह के अलावा भी कई जाने माने कलाकार इस फिल्‍म में होंगे।

  

बता दें कि इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर सरिता सुनील पॉल और सुनील पॉल हैं। सुनील पॉल ने खुद इस फिल्‍म को निर्देशित किया हैं। वे फिल्‍म के बारे में कहते हैं कि फिल्म  ‘विग बॉस’ विग पहनने वालों की कहानी है, जो हास्‍य से लबरेज है। इस फिल्‍म में कर दृश्य बेहद ही खूबसूरत और तनावमुक्‍त होगी। इंडिया के लोग जब इसे देखने हॉल में आयेंगे, तब वे हंसते – हंसाते ही बाहर निकलेंगे। फिल्‍म मल्‍टीस्‍टारर है, लेकिन जबरदस्‍त हास्स से भरपूर होगी। फिल्‍म में हमने कॉमेडियन, कोरियोग्राफर, तबलावादक समेत उन लोगों को कास्‍ट किया है, जिनकी एक पहचान इंडस्‍ट्री में कहीं न कहीं हास्‍य कलाकार के रूप में रही है। जैसे उपासना सिंह टीवी पर कई हास्‍य धारावाहिकों में अपनी कला से लोहा मनवा चुकी हैं, तो राखी सांवत का चेहरा कंट्रोवर्सी के अलावा हास्‍य के लिए भी जाना जाता है। एहसान कुरैशी के बारे में कुछ बोलने की तो जरूरत नहीं है। गणेश आचार्य भी कॉमेडी जोन में फिट आते हैं। यूं कहें तो यह फिल्‍म लोगों को खूब इंटरटेन करने वाली है, इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की यह फिल्म फरवरी 2019 में पुरे भारत में एक साथ रिलीज होगी !

By admin