Thu. Dec 19th, 2024

अगर बादल तारों के बीच आ जाए तो लोगों को उन तारों की चमकती रोशनी नहीं दिखाई देती लेकिन तारा अपनी जगह पर ज्यों का त्यों बना रहता है,और उसकी चमक हमेशा उतनी ही होती है।

ठीक इसी तरह इश्मीत सिंह जी भी उन्हीं तारों की तरह है, जिसकी चमक किसी बादलों के पीछे छुप गई थी।पर उनकी चमक उनके चाहने वालों के प्रति हमेशा उनके आंखों और  मन में था। क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत उन बादलों के पीछे रहने पर भी नहीं छोड़ी,और अपनी काबिलियत के बलबूते पर अपनी चमक को और ज्यादा चमकीला बनाया जिसका परिणाम हम देख रहे हैं,और आने वाले समय में भी दिखने वाला है।

 

हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वालों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि, “अपने कर्म और काबिलियत को सही दिशा दे उसका परिणाम आपको बेहतर ही मिलेगा चाहे उसमें देरी ही क्यों ना हो”।

और जल्द ही इश्मीत सिंह अपने प्रोडक्शन हाउस “मेजर मल्टीमीडिया” के माध्यम से एक बड़े प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है,अपने इसी प्रोजेक्ट के माध्यम से इश्मीत जी हम सबके बीच फिर से अपने पैशन एक्टिंग और प्रोड्यूसिंग के क्षेत्र में अपने आप को एक नई पहचान देने वाले हैं।

By admin