Sun. Jan 19th, 2025

Reena Mehta College festival Mridang’19 has been one of the most happening festival  followed by the amazing dance, fashion show, Raper, comedy and singing performances by students and judged by the celebrities of bollywood, Roadies, Splitsvilla. The festival was conducted on 18th and 19th of January’19. Majority colleges has participated and been a part of Mridang’19.

Reena Mehta has shared all her views and experiences of the festival including the do’s and dont’s and has spoken about how to make the fest performances more and more better. Overall, it was a grant festival enjoyed and loved by all the students, teachers, participants, celebrities, etc.

     

Along with Reena Mehta, the students of the college has also shared their views and opinions as how they have got a grand platform of *Mridang* to give a kick start to their career.

Celebrity Guests at the fest :

Zuber Khan, Akash Choudhry , Naina Singh, Esha Choudhry, Anshula Dhawan, Sheetal, Shiv Thakare, Naveen Sharma, Mehmood Ali, Pappu Khanna, Nikhil Kamat, DJ Ali Merchant, Danish Alfaaz ,Priyanka Pol, Karan Mehta, Meenal Shah, Zara Siddiquee, Vishal Choudhary, DJ Aaryan Gala And TNO.

These honrable politicians also graced mridang with their presence. Hon Mr Narendra Mehta – MLA, Hon Mrs Dimple Mehta – Mayor MBMC, Hon Suresh Khandelwal- Corporator MBMC AND Gaurav Porwal – Youth Leader of BJP.

रीना मेहता कॉलेज फेस्ट मृदंग 2019 का शानदार आयोजन सम्पन्न

रीना मेहता कॉलेज महोत्सव मृदंग 19 छात्रों द्वारा किए गए सबसे अद्भुत नृत्य, फैशन शो, रैपर, कॉमेडी और गायन के प्रदर्शनों में से एक रहा है जहाँ बतौर जज बॉलीवुड के मशहूर कलाकार और रोडीज़ साथ साथ नज़र आये ।

यह फेस्टिवल 18 और 19 जनवरी को आयोजित किया गया था जिसमें अधिकांश कॉलेजों ने भाग लिया और मृदंग 19 का हिस्सा बने ।

रीना मेहता ने फेस्टिवल में अपने सभी विचारों और अनुभवों को साझा किया है, जिसमें डू और नॉट्स भी शामिल हैं और उन्होंने फेस्टिवल के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के बारे में बताया है। कुल मिलाकर यह सभी छात्रों, शिक्षकों, प्रतिभागियों, मशहूर हस्तियों आदि द्वारा आनंद और प्यार वाला एक शानदार फेस्टिवल था ।

रीना मेहता के साथ कॉलेज के छात्रों ने भी अपने विचारों और विचारों को साझा किया है कि कैसे उन्हें अपने करियर की शुरुआत करने के लिए मृदंग का भव्य मंच मिला है।

फेस्टिवल में सेलिब्रिटी मेहमान के तौर पर जुबेर खान, आकाश चौधरी, नैना सिंह, एशा चौधरी, अंशुला धवन, शीतल, शिव ठाकरे, नवीन शर्मा, महमूद अली, पप्पू खन्ना, निखिल कामत, डीजे अली महंत, दानिश अल्फाज, प्रियंका पोल, करन मेहता, मीनल शाह, ज़ारा सिद्दीकी, विशाल चौधरी, डीजे आर्यन गाला और टी एन ओ उपस्थित हुए ।

इनके साथ ही राजनेता माननीय श्री नरेंद्र मेहता – विधायक , माननीय श्रीमती डिम्पल मेहता – महापौर मीरा भायंदर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन , माननीय सुरेश खंडेलवाल- नगरसेवक मीरा भायंदर और गौरव पोरवाल – भाजपा के युवा नेता की भी उपस्थिति प्रमुख रही ।

—-Wasim Siddique(Fame Media)

By admin