Wed. Jan 22nd, 2025

मॉडल रेनू सिन्हा करेंगी नये साल में नये अंदाज़ में शूट मॉडल रेनू सिन्हा जो की अपने अलग अंदाज से मॉडलिंग इंडस्ट्री में जानी जाती हैं, अब आएँगी नजर नये साल के नये लुक में. बीते सालो में रेनू ने कई ब्रांड के लिए फोटोशूट किये और कई बड़े स्टूडियो में काम भी किया.  रेनू अब तक करीब 25 ब्रांड के साथ काम कर चुकी हैं.

 

नये साल पर नये ऑफर को वो बड़े सोच समझ कर ले रही हैं ताकि उनका ये वर्ष एक नया मुकाम हासिल कर सके

नमस्कार न्यूज़ की रिपोर्ट मुंबई से..

By admin