Fri. Dec 20th, 2024

एसटीएफ में शामिल हुयीं चांदनी सिंह

भोजपुरी फिल्मों मेंस्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के महिला विंग की भूमिका शायद ही आपने कभी देखा होगा लेकिन पहली बार एसटीएफ की एक महिला अधिकारी की भुमिका निभाते दिखेंगी अभिनेत्री चांदनी सिंह।  चांदनी सिंह एक फिल्म क्रेक फायटर में एक लेडी पुलिस इंस्पेक्टर की भुमिका में नजर आयेंगी। हालांकि इस बात की पुष्टी अबतक ना ही चांदनी सिंह ने किया है और ना ही फिल्म क्रेक फायटर की किसी टीम ने । ये बात उड़ी कहां से इसके बारे मेंपता चला कि चांदनी सिंह का एक फोटो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें वह एसटीएफ की एक महिला अधिकारी के गेटअप में नजर आरही हैं। इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मुख्य भुमिका है। इस फिल्म की शुटिंग इन दिनों रांची में चल रही है।

    

इस फिल्म में अपनी भुमिका को लेकर चांदनी सिंह अपना मूंह नहीं खोल रही है मगर क्रेक फाईटर के सेट से छनकर आरही खबरों पर यकीन करें तो चांदनी सिंह के हिस्से एक शानदार फिल्म आयी है और अभी तक किसी भी भोजपुरी नायिका ने किसी भी फिल्म में स्पेशल टास्क फोर्स की महिला अधिकारी की भुमिका नहीं निभायी है और ये पहली बार हुआ है जब इतनी शानदार भुमिका सिर्फ चांदनी सिंह के हिस्से में आयीहै। फिलहाल असलियत क्या है इसके लिये फिल्म के रिलीज का इंतजार करना ही बेहतर है। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं सुजीत सिंह।

By admin