Sun. Jan 19th, 2025

बसंत पंचमी पर कृष्णा कुमार ने साईन की दो फिल्में

वर्ष२०१९ में दस फिल्में साईन कर बनाया रिकार्ड

भोजपुरी फिल्मों के एंग्री यंगमैन माने जाने वाले कृष्णा कुमार ने बसंतपंचमी के दिन बतौर नायक दो फिल्में साईन की है। फिलहाल वर्ष २०१९ में कृष्णा कुमार के पास लगभग १० फिल्में हैं। कृष्णा कुमार ने जो दो फिल्में बतौर नायक साईन किया है वे फिल्में हैं पहला पहला प्यार और एकता।  पहला पहला प्यार  महिमा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तलेअमित शुक्ला कृत होगी जिसकी निर्माता हैं पूर्णिमा सिंह और निर्देशक हैं मिथलेश निषाद। संगीतकार होंगे धनंजय मिश्रा । इस फिल्म की शुटिंग अयोध्या की पावन धरती और नेपाल की खुबसुरत वादियों में मार्च में की जायेगी। इस फिल्म का मूर्हूत मुंबई में १५ फरवरी को किया जायेगा। इसी तरह कृष्णा कुमार की दुसरी फिल्म एकता को सरोचंद्रिका फिल्म्स के बैनर तले बनाया जायेगा।

    

इसके निमार्ता हैं आर.डी. बाबा तथा निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता उर्फ जीतू होंगे। इस फिल्म की शुटिंग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती के साथ साथ नेपाल  की खुबसुरत वादियों में अप्रैल में की जायेगी। आपको बतादें कि निर्माता, अभिनेता और वितरक कृष्णा कुमार ने वर्ष २०१३ में अपने कैरियर की शुरुआत किया। इसके पहले वे मारुति कार कंपनी में दस साल तक जनरल मैनेजर रह चुके हैं और बाद में इस कंपनी से त्यागपत्र देकर अपनी मेहनत और इमानदारी से फिल्म लाईन में कुछ करने के लिये मुंबई आगये और बिगत पांच साल में लगभग ३२ फिल्में करके एक मूकाम हासिल किया। इनकी पिछले महीने चालबाज दगाबाज, दबंग सरकार, मंदिर वहीं बनायेंगे जैसी फिल्में रिलीज हुयीं वहीं दिलवर, जलाकर राख कर दूंगा, दिल धक धक करेकी शुटिंग भी कृष्णा कुमार ने समाप्त किया। आगे उनके पास पहला पहला पहला प्यार, एकता, एक्शन जैक्शन, माफिया राज, बस गईलू तू दिलो जान में और ऐ सनम तेरे लिये जैसी दस फिल्में कतार में हैं। कृष्न्णा कुमार अपनी सफलता का राज अपनी मेहनत और लगन तथा निर्माता, निर्देशक सहित पुरी टीम को देते हैं।

By admin