Sun. Jan 19th, 2025

हिंदी गाना  – दिल तुझसे मिला है ऐसे – का रिकॉर्डिंग संपन्न

पिछले दिनों मायानगरी मुंबई चार बंगला महाडा स्थिति अलका याग्निक स्टूडियो में हिंदी गाना दिल तुझसे मिला है ऐसे”और  इश्क में क्या हो दिल ही जाने”की रिकॉर्डिंग प्रसिद्ध गायिका अलका याग्निक की उपस्थिति में संपन्न हुई l

इस गाने को संगीत दिया है बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार तरुण भल्ला ने एवं इस गाने को अपनी कर्णप्रिय आवाज से सजाया है नवोदित गायिका डॉ माधुरी कश्यप, डॉ माधुरी इस गाने से गायिका के रूप में बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही हैंl पेशे से डॉक्टर माधुरी कश्यप का कहना है कि लंबे समय से संगीत से प्रेम है काफी सालों से अपनी म्यूजिक बैंड म्यूजिक क्राफ्ट के माध्यम से गाती आई हूं लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं संगीतकार तरुण भल्ला का जिन्होंने हिंदी फिल्म के लिए मुझे गाने का मौका दिया एक सवाल के जवाब में डॉ माधुरी ने बताया कि मंच गायन और फिल्म के लिए गाना  गाने का अनुभव बिल्कुल अलग है मैं दोनों अनुभव से  सीख रही हूं l आगे में अपने श्रोताओं के लिए अपनी बैंड म्यूजिक क्राफ्ट के माध्यम से लगातार पूरे भारतवर्ष में स्टेज शो करती रहूंगी साथ ही अच्छी फिल्मों का हिस्सा भी बनना चाहूंगी l

संगीतकार तरुण भल्ला ने बताया कि यह गाना हमने एक हिंदी फीचर फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया हैं जिस के गीतकार नीतू पांडे व महिमा भारद्वाज है जिसके निर्माता टीटू है व इस फिल्म में नवोदित कलाकार अमित खान बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहे हैं जिसका मैं कार्यकारिणी निर्माता हूं, तरुण भल्ला ने बताया कि मैं प्रारंभ से ही नए कलाकारों को मौका मौका देते आया हूं और आगे भी देता रहूंगाl

ज्ञात हो कि तरुण भल्ला बॉलीवुड फिल्म जगत में बतौर संगीतकार एक बड़ा नाम है जिन्होंने इसके पहले “यह कैसी मैला आंचल”,”दीवानगी”,”जब तक सूरज चांद रहेगा” जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं तथा बतौर संगीतकार उनकी आगामी फिल्म “जोहराबाई”और “बेटी”बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगीl

By admin