Mon. Jan 20th, 2025

For the past 13 years, the special issue of Bollywood’s leading magazine “Films Today” was launched at the Juhu Plaza Hotel in Juhu, Mumbai. This film magazine has so far been launching Bollywood stars on the cover page, but this time instead of any Bollywood star, such stars have been launched on their cover page which has been associated with social work for a long time.

Yes, we are talking about Satyendra Pal Singh Ahuja, who is the Mumbai President of the All India Anti-Terrorist Front, whose national president is MS Bitta. At the same time, Satyendra Pal Singh Ahuja is also the President of the Mumbai Textile Markets and is joining social organizations and is working on social work. On this occasion, many dignitaries were present for congratulating the Rajesh srivastava  Managing Director of Films Today, in which Bollywood’s Famous musicians Ram Shankar, Sunil Pal, Mithila Purohit, Subh Malhotra, Simran Malhotra, Babu Bhai Thiba etc. Were found.

 

On this occasion, Rajesh Srivastava, managing director of Films Today, said that Babuji used to say that in childhood Babuji used to say that keeping the feet on the side of the head of the skies and towards the head sky, the thinking would be great and the feet would be on the ground, I can stay on the ground with thinking. I have reached this point today with the help of this thinking and the blessings of you.

फ़िल्म पत्रिका ” फिल्म्स टुडे ” के स्पेशल  अंक की लॉंचिंग

पिछले 13 वर्षों से बॉलीवुड जी अग्रणी पत्रिका ” फिल्म्स टुडे ” के स्पेशल  अंक की लांचिंग मुम्बई जुहू के जुहू प्लाजा होटल में सम्पन्न हुई । यह फ़िल्म पत्रिका अब तक बॉलीवुड के सितारों को कवर पेज पर लांच करती आई है,लेकिन इस बार किसी बॉलीवुड के सितारे के बजाए ऐसे सितारे को अपने कवर पेज पर लांच किया जो काफी समय से सामाजिक कार्यो से जुड़े हुए है ।

जी हां हम बात कर रहे हैं सत्येंद्र पाल सिंह आहुजा के बारे में  जो आल इंडिया एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट के मुंबई अध्यक्ष हैं जिसके  राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा हैं। इसके सतह ही  सत्येंद्र पाल सिंह आहूजा  मुंबई कपड़ा मार्केट के भी प्रेसीडेंट हैं और बहुत सारी सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक कार्य कर रहे है ।इस अवसर पर फिल्म्स टुडे के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव को बधाई देने के लिए तमाम गणमान्य व्यकि उपस्थित थे जिसमें बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार रामशंकर , सुनील पाल ,मिथिला पुरोहित ,सुभ मल्होत्रा , सिमरन मल्होत्रा, बाबू भाई थीबा आदि शामिल थे ।

इस अवसर पर फिल्म्स  टुडे के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बचपन मे बाबू जी कहा करते थे कि बेटा सर आसमान पर और पैर जमीन पर रखना । मैं इसी सोच और आपलोगो के आशीर्वाद से आज इस मुकाम तक पहुंच पाया हूँ ।

By admin