Fri. Dec 20th, 2024

It was a grand evening on 31st March 2019, when Mrs India 2017, Mrs Monica Shaikh, launched a new brand and title, followed by curtain raising of  “Reigning Mrs India 2019”, by hands of famous choreographer and well known personality Sandeep Soparkar, at ‘HOP’ in Andheri west.

Mrs Monica Shaikh, is a well known personality in fashion world, she was ‘Mrs Maharashtra 2016’, ‘Mrs Maharashtra Style Icon’, ‘Mrs Maharashtra Beauty With Purpose’, ‘Mrs India 2017’ & ‘Mrs India Glamour’s’. She is also founder and president of bagless school. Regarding “Reigning Mrs India 2019”, she says that every women is of substance, it’s only the matter of exploring it on the right platform with accurate guidance given by highly experienced professionals.

Co-founder is Imran Shaikh, PR partner is Nazim Shaikh, Mrs Veena Pardeshi, Mrs Gauri Upadhya.

Celebrities at the event were definitely Chief Guest Sandeep Soparkar, Tusshar Dhaliwal, Archana Tomer, Rakesh Sabarwal, Yash Wadali, Chitralekha Sen, Surjeet Dadlani, Pankaj Berry, Danish Alfaz, Dr Anil Nair, Rishabh Sinha, Lucky from team Nawab, Shweta Khanduri, S P Nimbawat & lots of Media person’s.

   

“रेनिंग मिसेज़ इंडिया २०१९”, की भव्य लॉन्चिंग, मोनिका शेख़ द्वारा।

हाल ही में ‘मिसेज़ इंडिया२०१७’ मिसेज़ मोनिका शेख़ ने एक ब्यूटी gvपीजेंट संस्था “रेनिंग मिसेज़ इंडिया २०१९” की भव्य लॉन्चिंग एवं कर्टेन रेज़र समारोह, मशहूर कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर के हाथों से अँधेरी पश्चिम स्तिथ ‘हॉप’ में किया।

मिसेज़ मोनिका शेख़, फैशन जगत की जानी पहचानी नाम हैं, ‘मिसेज़ महाराष्ट्र २०१६’, मिसेज़ महाराष्ट्र स्टाइल आइकॉन’, ‘मिसेज़ महाराष्ट ब्यूटी विथ पर्पस’, ‘मिसेज़ इंडिया २०१७’ एवं ‘मिसेज़ इंडिया ग्लैमर’ की विजेता रही हैं। वो ‘बैगलेस स्कूल’ की फाउंडर और प्रेसीडेंट भी हैं। “रेनिंग मिसेज़ इंडिया २०१९” के बारे में मोनिका का कहना है की हर औरत को अपने स्वाभिमान के साथ अपनी पहचान बनाना जरूरी है, साथ ही उसे एक सही प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है, साथ ही सही मार्गदर्शन की।

“रेनिंग मिसेज़ इंडिया २०१९” के को-फाउंडर इमरान शेख़ हैं, पी आर पार्टनर नाज़िम शेख़, व सहयोगी मिसेज़ वीना परदेसी एवं मिसेज़ गौरी उपाध्याय हैं।

इस अवसर पर कई जानीमानी हस्तियां शामिल थी, जैसे मुख्य अतिथि संदीप सोपारकर, तुषार धालीवाल, अर्चना तोमर, राकेश सबरवाल, यश वडाली, चित्रलेखा सेन, सुरजीत डडलानी, पंकज बेरी, डेनिश अल्फ़ाज़, डॉ अनिल नायर, ऋषभ सिन्हा, नवाब टीम के लकी, श्वेता खंडूरी, एस पी निम्बावत एवं कई मीडियाकर्मी।

By admin