Fri. Dec 20th, 2024

Music Video AADHE ADHURE, starring Shadman Khan and Pooja Rathi, produced by Jigar Ratan, directed by Sahil Sah & Rajvir Singh, dop Sahil Sah, with music by Manmohan Tiwari. Song is rendered by music director himself. Presented by Mantra Music, which is a You Tube music channel.

Shadman Khan is making his debut with this video, beside being a big casting director in TV SERIALS (Telifilms) . Pooja Rathi has already appeared in many TV shows.

     

It was released on 19th April at Andheri West. Many celebrities and actors of Bollywood were present like Smriti Simwal (Ye Hai Mohabbat fame), Mohit D’souza (Love School fame), Farman Khan (Kasauti Zindagi ki fame), Koonal Aditya , Annie Grover, director Maruti Nandan Dhruv, along with many media person’s and other celebrities congratulated entire team and appreciated their Music Video.

“आधे अधूरे”, मंत्रा म्यूज़िक की म्यूजिक वीडियो की भव्य लॉन्चिंग यु ट्यूब पर।

म्यूज़िक वीडियो “आधे अधूरे”, शादमान खान एवं पूजा राठी की मनमोहक जोड़ी से सजी है, निर्माता जिगर रतन, निर्देशक साहिल साह व राजवीर सिंह, डी ओ पी साहिल साह, संगीतकार व गायक मनमोहन तिवारी, एवं प्रस्तुतकर्ता मंत्रा म्यूजिक है, जो कि एक यु ट्यूब का म्यूजिक चैनल है।

शादमान खान की यह पहली अभिनय की प्रस्तुति है, वैसे वह टीवी धारावाहिक और टेलीफिल्म्स के एक बड़े कॉस्टिंग डायरेक्टर हैं। पूजा राठी पहले भी कई टीवी शो में आ चुकी हैं।

“आधे अधूरे” का रिलीज़ समारोह, १९ अप्रैल २०१९, को अँधेरी पश्चिम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फ़िल्म जगत के कई कलाकार उपस्तिथ रहे, जैसे ‘ये है मोहब्बत’ की स्मृति सिमवाल, ‘लव स्कूल’ के मोहित डिसूज़ा, ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ के फरमान खान, कुणाल आदित्य, एनी ग्रोवर, निर्देशक मारुति नंदन ध्रुव एवं कई मीडिया कर्मी मौजूद थे। सबने पूरी टीम को बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी।

By admin