Mon. Jan 20th, 2025

The Grand Muhurat of Gabriel Motion Pictures  and Mickey Reel Productions’ Hindi feature film, “ALIGARH BOYZ” took place with a song recording on 19th April 2019, at AMV Studios ,Mourya House, Mumbai. The song was rendered by well known singer Payal Dev under the baton of music director Raaj Aashoo.

         

The Film will be written and directed by Imran Khalid, this mega project is being  produced by Manoj Sharma & Rajeev Bhatia, co-producer is Nitin Arora,dialogues by Patrick Barretto and DoP Neelaabh Kaul. The film will go on the floors very soon. Cast is under finalisation.

फ़िल्म “अलीगढ़ बॉयज” का मुहूर्त, गीत की रिकॉर्डिंग द्वारा।

गेबरिअल मोशन पिक्चर्स एवं मिक्की रील प्रोडक्शन्स की पृसतुति, फ़िल्म “अलीगढ़ बॉयज” का मुहूर्त, एक गीत के रिकॉर्डिंग के साथ १९ अप्रैल २०१९ को ऐ अेम वी स्टूडियोज़, मुंबई में सम्पन्न हुआ। गायिका पायल देव ने गाने को स्वर दिया, संगीतकार राज आशू ने गीत को स्वरबद्ध किया।

फ़िल्म के लेखक एवंम निर्देशक इमरान खालिद हैं, व इसके निर्माता मनोज शर्मा एवं राजीव भाटिया हैं, सह निर्माता नितिन अरोरा हैं, संवाद पैट्रिक बर्रेटो एवं छायांकन नीलाभ कौल का है। फ़िल्म के कलाकारों का चयन हो रहा है, एवं जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।

By admin