Thu. Dec 19th, 2024

On a glittering ceremony, amongst blossoming lotuses at the Flying Dutchman, Logix City Centre, Noida; Ms. Jasmeet Kaur, the Indian National Director of Miss Teen World 2019; crowned Sushmita Singh, 18, from Kalyan, Mumbai, the first ever Miss Teen India World; while Samragyi Bansal and Pritika Pahwa took home the 1st and 2nd Runner-up titles respectively.

Since the proud victory of her daughter- Ms. Srishti Kaur, who became the first Indian and Asian to win Teen Universe in 2017; Jasmeet Kaur set on a mission to take the Indian talent to the world of International Teenage Beauty Contests.

The national contest was honoured by the presence of chief guest Mr. Udit Raj (MP.), guests of honor Mr. Sandeep Marwah (AAFT), Mrs. Ratan Kaul (Public Diplomacy Forum). The top 11 finalists selected from all over India were judged upon facial beauty, fitness, intelligence, talent and compassion by finale jury members Lt. Rita Gangwani, Komal Nirula, Sharmila and preliminary jury member Ravinder Pal Singh; all led by Sristhi & Jasmeet Kaur.

TOP (L to R)Sushmita Singh (Miss Teen India World 2019), Jasmeet Kaur (National Director), BOTTOM (L to R)Samragyi, Pritika. (1st & 2nd Runner ups, respectively)


Francisco Cortez


(L to R) Jasmeet Kaur (National Director), Samragyi (1st Runner up), Sushmita Singh (Miss Teen India World 2019), Pritika (2nd Runner up), Srishti Kaur (Teen Universe 2017)


Sushmita, an aspiring student of mass media, will now represent India in El Salvador, Central America, in one of the world’s top 3 biggest International Beauty contest for Teenagers- Miss Teen World (Mundial) by Francisco Cortez, who is a maker of national and international beauty queens for the last 35 years.

Teen Universe 2017, Srishti Kaur said, “Women’s Rights and Empowerment is a hot topic, but there is still a lot of discrimination amongst boys and girls in society. The freedom of girls in suppressed in the name of their safety and they do not get ample opportunities to chase their dreams.”

Jasmeet Kaur believes India is emerging as a strong force in the teen category of Beauty Pageants and is extremely positive that Sushmita will make the nation proud.

A number of sub-contest winners were crowned during the contest: Sushmita (Teen Photogenic), Samragyi (Teen Smile, Vivacious & Talented), Pritika (Teen Brains), Drishya (Teen Skin), Sana (Teen Hair), Rishika (Teen Brains, Catwalk, Congeniality), Megha (Teen Body) and Manasvi (Teen Eyes); the first 5 of which were the top 5.

After Aishwarya Rai, Sushmita Sen, Lara Dutta and Priyanka Chopra; this was the other time that there was a tie in the results, which led to a second question and answer round, where the daughter of Satyabhama and Naveen Kumar Singh- Sushmita emerged as a winner, with her beauty and brains, in a competitive pageant where the contestants supported each other with their sisterhood, mentored by Melvyn Noronha. India’s leading International Pageant mentor. Melvyn will now coach Sushmita in the hopes of bringing the international crown for India along the directorship of Jasmeet Kaur.

सुष्मिता ने पहली मिस टीन इंडिया वर्ल्ड का पहना ताज

# मुंबई की सुष्मिता सिंह को मिस टीन इंडिया की इंडियन नेशनल डायरेक्टर  जसमीत कौर ने ताज पहनाया

# साम्राज्ञी बंसल और प्रीतिका पाहवा ने पहले और दूसरे रनरअप का खिताब जीता।

मुंबई की सुष्मिता सिंह ने  पहली मिस टीन इंडिया वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता का ताज अपने नाम कर लिया। नोएडा के लॉजिक्स सिटी सेंटर के द फ्लाइंग डचमैन में मिस टीन इंडिया की भारतीय राष्ट्रीय निदेशक जसमीत कौर ने सुष्मिता को मिस टीन इंडिया वर्ल्ड का ताज पहनाया। सुष्मिता मुंबई में कल्याण में रहती हैं। साम्राज्ञी बंसल और प्रीतिका पाहवा ने पहले और दूसरे रनरअप का खिताब जीता।

जसमीत कौर की बेटी मिस सृष्टि कौर ने 2017 में टीन यूनिवर्स का खिताब जीता था। अपनी बेटी की गर्व से भरी जीत के बाद जसमीत भारतीय टैलेंट को इंटरनेशनल टीनएज ब्यूटी कॉन्टेस्ट के प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के मिशन पर हैं।

मिस टीन इंडिया वर्ल्ड की ग्लैमरस प्रतियोगिता में सांसद श्री उदित राज को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। इस समारोह के सम्मानित अतिथियों में एएएफटी के श्री संदीप मारवाह, पब्लिक डिप्लोमेसी फोरम के श्री रतन कौल शामिल हैं। पूरे भारत से चुनी गई इस समारोह की टॉप 11 फाइनलिस्ट को चेहरे की खूबसूरती, फिटनेस, इंटेलिजेंस, टैलेंट और उनमें विनम्रता के गुणों के आधार पर चयन किया गया। ब्यूटी कॉम्पिप्टिशन के ग्रैंड फिनाले में प्रतियोगियों को जूरी मेंबर्स लेफ्टिनेंट रीता गंगवानी, कोमल नरूला, प्रिलिमिनरी जूरी मेंबर रविंद्रपाल सिंह ने जज किया, जिनका सृष्टि और जसमात कौर ने नेतृत्व किया।

मास मीडिया की प्रतिभाशाली छात्रा सुष्मिता मध्य अमेरिका के साल्वाडोर में विश्व की 3 टॉप सबसे बड़ी इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में से एक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पिछले 35 सालों से फ्रांसिस्को कोर्टियाज की ओर से आयोजित मिस टीन वर्ल्ड मुंडियाल प्रतियोगिता में पिछले 35 बरस से हर साल नेशनल और इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन निकलती रही हैं।

टीन यूनिवर्स 2017 सृष्टि कौर ने कहा, “महिलाओं के अधिकार और उन्हें सशक्त बनाने का मुद्दा इन दिनों समाज को काफी प्रभावित कर रहा है। पर समाज में अभी भी लड़कों और लड़कियों को काफी भेदभाव झेलना पड़ता है। लड़कियों की आजादी पर सुरक्षा के नाम पर पाबंदी लगाई जाती है। लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने के अच्छे मौके मुहैया नहीं कराए जाते।

जसमीत कौर का मानना है कि इंटरनेशनल ब्यूटी कॉम्पिटिशंस की टीन कैटिगरी में भारत जबर्दस्त ताकत के रूप में उभर रहा है। वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि सुष्मिता अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में अपने देश का नाम रोशन करेंगी।

इस सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस टीन इंडिया वर्ल्ड के अतिरिक्त कई अन्य श्रेणियों में भी विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें सुष्मिता (टीन फोटोजेनिक), साम्राज्ञी (टीन स्माइल, विवाशियस और टैलेंटेड) प्रीतिका (टीन ब्रेन्स, कैट वॉक, कॉनजियेनएलिटी, मेघा (टीन बॉडी और मनस्वी (टीन आइज) आदि। ये पहले पांच प्रतियोगी हैं, जो टॉप 5 में रहे हैं।

ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा के बाद पहली बार इस रिजल्ट में दो प्रतियोगियों के बीच टाई हुआ है, जिसके बाद इन दोनों प्रतियोगिताओं को सवाल और जवाब के दूसरे सेशन में भाग लिया। इस सेशन में सत्यभामा और नवीन कुमार सिंह की बेटी सुष्मिता विजेता सुंदरता, शारीरिक ढांचे और प्रतिभा के स्तर पर बनकर उभरी। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों ने एक-दूसरे का समर्थन किया, जिसको भारत के प्रमुख इंटरनेशनल पीजेंट संरक्षक मेल्विन नोरोन्हा का संरक्षण प्राप्त है। मेल्विन अब सुष्मिता को जमसीत कौर के निर्देश पर कोचिंग देंगे। उन्हें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं को जीतकर सुष्मिता भारत का नाम इंटरनेशनल लेवल पर रोशन करेंगी।

Photo credits: AJ Creations

By admin