Thu. Dec 19th, 2024

फिल्मेकर उत्तम एवं ज्योतिषाचार्य बाबूलाल शास्त्री का  प्रेडिक्शन सटीक

नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बायोपिक फिल्म बनाने वाले सूरत के फिल्म मेकर उत्तम जाजू एवं ज्योतिषाचार्य बाबूलाल शास्त्री  ने पूर्व  इलेक्शन रिपोर्ट एनालिसिस तैयार की जो बिल्कुल सही एवं सटीक साबित हुई. भौतिक विज्ञान के लॉ ऑफ वाइब्रेशन से उत्तम ने बीजेपी के लिए 300 प्लस व एनडीए के लिए  350 -352  सीट मिलने का आकलन किया , इसी क्रम में बाबूलाल शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एवं भाजपा की कुंडली का समानांतर मिलान किया और सटीक भविष्यवाणी की एक बार फिर से नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत वाली एनडीए सरकार  के साथ दिल्ली की राजगद्दी पर फिर से प्रधान सेवक के रूप में बैठकर  देश को विश्व स्तर पर विकास  दिलाने की दिशा में ले जायेंगे.

    

उत्तम और बाबूलाल शास्त्री ने बताया  की 2014 से 2019 के समय सीमा में बुनियादी जरूरतों को घर घर पहुंचा कर सरकार ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया ठीक इसी तरह एक बार फिर से 2019 से अगले 5 वर्षों तक मोदी सरकार उन्नति की उड़ान भरते हुए देश की 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं की पूर्ति करके देश को विश्व स्तर पर एक नई पहचान देकर देश का मान बढ़ाएंगे

—–कबीर ऍम  लव

By admin