Thu. Dec 19th, 2024

“वुमनहुड” का पहला पोस्टर जारी

जय साईं राम मूवीज एवं ड्रीम सिक्सटीन एंटरटेनमेंट कृत निर्माता – निर्देशक जीतेन्द्र श्रीवास्तव की दूसरी फिल्म “वुमनहुड” (नारीत्व) का प्रथम पोस्टर हाल ही में हार्ड रॉक कैफे, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई में रिलीज किया गया। इस फिल्म में शीर्षक के अनुरूप इस सामाजिक चलचित्र में नारी विषयक कई मुद्दों को उठाया गया है, कुछ ऐसी प्रथाओं पर वार किया गया है जिससे हम अब तक अनजान रहे हैं। युगल त्रिवेदी को – प्रोड्यूसर हैं और साथ में दूसरे सहयोगी निर्माता हैं डॉ० शादाब खान, मो० कयूम, मजहर अली तथा अबरार अहमद।

     

पटकथा संवाद वीरेंद्र सिंह सजल के  हैं। गीतकार खुर्शीद आलम, विकास कौशिक, अतीक इलाहाबादी तथा संगीत राशिद खान व डी. एच. हारमोनी हैं। कैमरामैन मुकेश शर्मा, कोरियोग्राफर युगल त्रिवेदी, विष्णु देवा, दीपक सिंह, एडिटर संजय सांकला, आर्ट डायरेक्टर राजेश बहावन, कास्ट्यूम डिजाइनर मीनाक्षी बी. फूकन, प्रोडक्शन मैनेजर शिवराज प्रजापति एवं लाईन प्रोड्यूसर्स इशान अहमद, रिजवान अहमद, राशिद अली आज़ाद व अय्याजुर्रहमान। कास्टिंग डायरेक्टर  स्पर्श खारखोदिया और मुख्य कलाकार हैं — ‘प्यार का पंचनामा २’ फेम मानवीर सिंह व दक्षिण की चर्चित अभिनेत्री अक्षा परदासानी। साथ होंगे — सयाजी शिंदे, प्रमोद माऊथो, राजेश शर्मा, दीप राज राणा,  बबिता ठाकुर, साजिदा खान आदि।

Credits :

A FILM BY Jeetendar Srivastav

Banner : Jai sairam Movies and Dream Sixteen Entertainment

Co produced by Yugal trivedi, Dr. Shadab Khan, Mohammad Kayyum, Majhar Ali and Abrar Ahmad

Screen play & dialogue by Virendar Singh Sajal

Associate Director Himanshu Katiyar

Music Rashid Khan, DH Harmony

Lyrics Khurshid Ahmad, Vikas Kaushik, Antique Allahabadi

Editor Sanjay Sankala

Director of photography Mukesh Sharma

Background score Rashid Khan

Choreography Yugal Trivedi, Vishnu Deva, Deepak Singh

Sound design Suryakant Magdum

Art Director Rajesh Bahanwan

Costume design Minakshi Dhekial Phukan

Production Manager Shivraj Prajapati (Shiva)

Line producer Ishan Ahmad, Rizwan Ahmad, Rashid Ali Azad, Ayajur Rehman

Casting director Sparsh kharkhodiya

PRO Abdul Qadeer

Publicity Design Starbuzz Studios

By admin