Mon. Jan 20th, 2025

Writer Director Shantanu Tambe celebrated success party of his latest film “Gunwali Dulhaniya”, at Country Club, Andheri west, where entire cast Kanchan Awasthi, Mayur Kumar, Alwis Chaturvedi, Tushar Acharya, Shravani Goswami, Dolly Kaushik and Bijendra Kala were present along with technical team, music director Aslam Surti & Sumit Kumar. Many media person were also present.

At this moment Director Shantanu Tambe announced his next project titled “Manjulika”, which will a horror film, and will be made in four parts, all parts will be having a separate story, but with a jist of next one. Cast and credit’s are under finalisation.

  

“गनवाली दुल्हनियाँ” की सक्सेस पार्टी एवं नाइ फ़िल्म “मंजुलिका” की घोषणा।

लेखक निर्देशक शान्तनु तांबे ने अपनी हालिया रिलीज़ फ़िल्म “गनवाली दुल्हनियाँ” की सफलता को अँधेरी स्तिथ ‘कंट्री क्लब’ में शानदार ढंग से मनाया। इस अवसर पर फ़िल्म के सारे प्रमुख कलाकार कंचन अवस्थी, मयूर कुमार, एल्विस चतुर्वेदी, तुषार आचार्य, श्रावणी गोस्वामी, डॉली कौशिक एवं बिजेंद्र काला मौजूद थे। फ़िल्म के संगीतकार असलम सुरती और सुमित कुमार के अलावा अन्य टेकनीशियन एवं मीडिया कर्मी उपस्तिथ थे।

इस अवसर पर निर्देशक शान्तनु तांबे ने अपनी अगली फिल्म “मंजुलिका” की घोषणा की, उन्होंने बताया कि यह एक हॉरर फिल्म है, जो चार भागों में बनेगी, परंतु हर भाग अपने आप में एक पूरी कहानी होगी, सिर्फ अगले भाग की उत्सुकता बढ़ाने के लिए कुछ इशारा होगा। फ़िल्म के लिये कलाकारों का चयन चल रहा है।


By admin