Sun. Jan 19th, 2025

The music video is directed by S. Swapneel Mahindre

There is a round of singles in Bollywood these days. A romantic song was launched at Mumbai’s Vyanjan Banquets Hall on the previous evening where the media team along with the entire team associated with this song was also present. This video, titled ‘Milo Ke Faasle’is being released by Zee Music. Lyricist of this song, music director and singer is Somnath Yadav while in this video Manisha Kag is featuring with Somnath Yadav.

Directed by S. Swapneel Mahindre, DOP Kuldeep Damor, Assistant DOP Chinmay Vyas, Producer S. Swapneel Mahindre, Co-Producer Yogesh Kumar, while Neeraj Agarwal has been responsible for its production. This video, made under the banner of Fore Films, has been shot in Ladakh.

  

Manisha Kag, who is featured in this video, said that this is her first music video, although she has done many things as a character artist. Manisha, who studied in Indore, says that this video has been shot at Ladakh’s beautiful places. Since the song is also very romantic and lovely, it has been shot at the best place.

Producer director S. Swapneel Mahindre said that shooting of his video was a challenging task. The location of Ladakh where we were shooting was very beautiful but it was difficult to reach there. On one place our car was trapped and our phones were not working, but then somehow we reached the location and shot this great video.

Manisha kag, an innocent looking actress who has a very sweet smile, said that she considers Vidya Balan in Bollywood as her role model, and that’s because she is not very glamorous, but she is a great actor and performer. I have more interest in arts than glamor. I have a passion to write poetry too.

Musician and singer Somnath Yadav said that this is the first song of the album, and some more songs will be released soon. Hope the people will like this song.

संगीतकार और सिंगर सोमनाथ यादव का गाना ‘मीलों के फासले’ लांच

एस स्वप्निल महिंद्रे द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक विडियो के रिलीजिंग पार्टनर ज़ी म्यूजिक है

बॉलीवुड में इन दिनो सिंगल्स का दौर है. ऐसे में पिछली शाम को मुंबई के व्यंजन बैंकुवेट्स हॉल में एक रोमांटिक सॉन्ग लांच किया गया जहाँ इस गीत से जुडी पूरी टीम के साथ साथ मीडिया कर्मी भी मौजूद थे. ‘मीलों के फ़ासले’ नामक इस विडियो को ज़ी म्यूजिक द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है. इस गीत के गीतकार, संगीतकार और सिंगर सोमनाथ यादव हैं जबकि इसके विडियो में सोमनाथ यादव के साथ मनीषा काग दिख रही हैं.

एस स्वप्निल महिंद्रे द्वारा निर्देशित इस विडियो के डीओपी कुलदीप डामोर, असिस्टेंट डीओपी चिन्मय व्यास, निर्माता एस स्वप्निल महिंद्रे, सह निर्माता योगेश कुमार हैं जबकि इसके प्रोडक्शन की जिम्मेदारी नीरज अगरवाल ने निभाई है. फोर फिल्म्स के बैनर तले बने इस विडियो को लद्दाख में शूट किया गया है.

इस विडियो में फीचर कर रही मनीषा काग ने बताया कि यह उनका पहला म्यूजिक विडियो है हालाँकि उन्होंने बतौर कैरेक्टर आर्टिस्ट कई काम किये हैं. इंदौर से पढ़ाई करने वाली मनीषा का कहना है कि इस विडियो को लद्दाख की प्यारी लोकेशंस पर शूट किया गया है. चूँकि गीत भी बेहद रोमांटिक और प्यारा है इसलिए इसको बेहतरीन जगह पे शूट किया गया है.

निर्माता निर्देशक एस स्वप्निल महिंद्रे ने बताया कि इसका विडियो शूट करना चैलेंजिंग काम था. लद्दाख की जिस लोकेशन पर हम शूट कर रहे थे वह है तो बेहद खुबसूरत मगर वहां तक पहुंचना मुश्किल रहा. एक जगह पे हमारी गाडी फंस गई थी और हमारे फ़ोन भी काम नहीं कर रहे थे खैर फिर किसी तरह हम मंजिल पर पहुंचे और इस शानदार विडियो को शूट किया.

एक बेहद प्यारी मुस्कान रखने वाली मासूम सी दिखने वाली एक्ट्रेस मनीषा काग ने बताया कि वह बॉलीवुड में विद्या बालन को अपनी रोल मॉडल मानती हैं और उसकी वजह यह है कि विद्या बहुत ज्यादा ग्लैमरस नहीं हैं, लेकिन अदाकारी और एक्सप्रेशंस के मामले में उनका जवाब नहीं है. मुझे भी ग्लैमर के बजाय आर्ट्स में अधिक रूचि है. मुझे कवितायें भी लिखने का शौक है.

संगीतकार और सिंगर सोमनाथ यादव ने बताया कि अलबम का यह पहला गीत है इसके बाद कुछ और गीत भी जल्द रिलीज़ होंगे. आशा है कि श्रोताओं और दर्शकों को यह गीत पसंद आएगा.



By admin