Sun. Jan 19th, 2025

आश्रय एनजीओ के सहयोग हेतु बॉलीवुड आगे आया

बच्चों की शिक्षा व उनकी चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रही हिंदुस्तान की प्रमुख एनजीओ आश्रय के समर्थन में अब बॉलीवुड भी खड़ा हो गया है । हिंदुस्तान के दिग्गज प्रमोटर व डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह व निर्माता विभव तोमर ने यह घोषणा की है कि  उनकी आगामी निर्माणाधीन फिल्म कौन हो तुम से होने वाली कमाई का 25 प्रतिशत इस एनजीओ को दिया जाएगा, जिससे इनके द्वारा  किए जा रहे सद कार्यों व सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में बॉलीवुड भी अपना योगदान कर सके । आश्रय को मुख्य रूप से श्री अमल गर्ग व उनकी धर्मपत्नी जो कि एक वरिष्ठ चिकित्सक है द्वारा कई लोगों के सहयोग से चलाया जा रहा है ।

 

उपरोक्त एनजीओ के बैनर तले अब तक सैकड़ों लोग व बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं विशेष रुप से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में यह एनजीओ एक शानदार कार्य कर रहे हैं स्वयं श्री अमल गर्ग भारतीय राजस्व सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं अपने कर्तव्य के साथ-साथ उनका यह सामाजिक दायित्व उनके संवेदनशील हृदय व उनकी भावनाओं को प्रतिबिंबित करता है साथ ही आम जनमानस व वरिष्ठ अधिकारियों के बीच में यह निश्चित तौर पर एक भावनात्मक बंधन भी है। श्री विभव तोमर ने यह आशा व्यक्त की है कि उनके इस कार्य से निश्चित तौर पर बॉलीवुड की अन्य हस्तियां भी स्वयं प्रेरित होकर इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे

By admin