Sun. Jan 19th, 2025

मुम्बई: बोरीवली पच्छिम स्थित चिक्कूवाड़ी में पद्मावती जेवेलर्स उदघाटन पर बहुचे भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी । इस अवसर पर गोपाल शेट्टी,आदरणीय बापूजी,मनमोहन गुप्ता वरिस्ठ समाज सेवक व उद्दोगपति,गणेश जोशी चैयरमैन पदमावति जेवेलर्स,और जोशी फैमिली,व तमाम स्थानिक लोग मौजूद रहे । गौरतलब हो कि पदमावती जेवेलर्स चेयरमैन गणेश जोशी । भारी भीड़ देखकर काफी उत्साहित नज़र आये । पदमावती जेवेलर्स उदघाटन देखने के लिए लोगो भारी भीड़ उमड़ी । चैयरमैन गणेश जोशी बताते है कि आज के दिन अभूतपूर्व खरीददारी  हुई है, गोल्ड । डायमंड, रत्नजड़ित आभूषण, रिकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज की गई । साथ ही इन्होंने कहा पदमावती जेवेलर्स भरोसे का दूसरा नाम है, पदमावती जेवेलर्स बहुचर्चित जेवेलरों में से एक है ।

 

बहुत कम समय मे उभर कर सामने आया है । वही गणेश जोशी व तमाम मेहमानों का क्या कुछ कहना था आइये आपको सुनवाते है ।

By admin