Sun. Jan 19th, 2025

फिल्म लव स्टाइल की शूटिंग हुई कंप्लीट

दीपा फिल्म्स और जिया फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म लव स्टाइल की शूटिंग कंप्लीट हो गई है अभी हाल में ही कुमार सानू के सना स्टूडियो में फिल्म का एक गाना रिकॉर्ड किया गया था  फिल्म की शूटिंग के बाद गाना दोबारा से इसलिए रिकॉर्ड किया गया डायरेक्टर अपनी इस फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते इस फिल्म के निर्माता विजेंद्र प्रजापति है फिल्म के राइटर डायरेक्टर पवन कुमार चौधरी हैं  सिंगर शाहिद माल्या कलाकार संदीप पाल मनोज बख्शी साजन कपूर  प्रियंका समीता नेगी रचना सिंह  मिस्ठी अदिती शिखा राघव आदि है

   

इस फिल्म में 5 गाने हैं और फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी फिल्म कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर है लव स्टाइल में यह दिखाया गया है कैसी-कैसी स्टाइल में आजकल लोग प्यार करते हैं जल्दी ही फिल्म पूरे भारत में रिलीज होगी डायरेक्टर पवन कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन बहुत ही अच्छी तरह किया है दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी

By admin