Sun. Jan 19th, 2025

मीरा भायंदर की निर्दलीय उम्मीदवार गीता जैन के इरादे हैं मजबूत।

मीरा भायंदर की निर्दलीय उम्मीदवार गीता जैन इन दिनों चर्चा में हैं। मोहर मारो तान के, बैट के निशान पे” यह गीता भरत जैन का चुनाव स्लोगन है जी हां उनका चुनाव चिन्ह है क्रिकेट बैट। जनता से अपील है कि बैट पर मोहर लगाकर गीता जैन को भारी मतो से विजयी बनाया जाए।

 

खुद को समाज सेविका समझने वाली गीता जैन का मानना है कि सच्चे रास्ते थोड़े मुश्किल जरूर होते हैं मगर जीत आखिर उसी की होती है।

गीता जैन की इस सोच को हम सलाम करते हैं और आशा करते हैं कि जनता का वोट उन्हें हासिल होगा क्योंकि उनका इरादा बड़ा नेक है।

By admin