Sun. Jan 19th, 2025

भुपेन्द्र विजय सिंह का फिर दिखेगा जलवा

भोजपुरी फिल्मों के दबंग प्रोड्युसर भुपेन्द्र विजय सिंह का जलवा जल्द ही एक बार फिर देखने  को मिलेगा।  अपनी भोजपुरी फिल्मों गदर, पाकिस्तान में जय श्रीराम तथा तीन बुड़बक के जरिये खुब चर्चा बटोरने वाले फिल्मकार भुपेन्द्र विजय सिंह की फिल्म मिशन पाकिस्तान जल्द रिलीज होने वाली है और उनके द्वारा प्रस्तुत फिल्म देवरा रिक्शावाला पिछले दिनों रिलीज हुयी थी।  उनके फैन्स ये जानना चाहते हैं कि भुपेन्द्र विजय सिंह की कंपनी राजपूत फिल्म फैक्ट्री द्वारा निर्मीत अगली फिल्म कौन सी होगी जिसके बाद एक फैन्स के सवाल का जवाब देते हुये भुपेन्द्र विजय सिंह ने संकेत दिया कि आपकी इच्छा सोच रहा हूं पूरी कर दूंं। भुपेन्द्र विजय सिंह यह भी कहते हैं कि एक दो प्रोजेक्ट मेरे पास हैं लेकिन वे कांसेप्ट लेबल पर हैं और अभी तो मैने कास्टिंग के बारे में भी नहीं सोचा है। भुपेन्द्र विजय सिंह इस दिनों राजनिती में व्यस्त हैं। और उनके पोस्ट पर दिये जवाब के बाद से ग्लैमर वर्ल्ड में यह चर्चा तेज हो गयी कि भुपेन्द्र विजय सिंह अपनी कंपनी राजपूत फिल्म फैक्ट्री के जरिये नयी फिल्म जल्द ही बना सकते हैं।

     

फिलहाल इस मुद्दे पर भुपेन्द्र जी खुल कर कुछ नहीं बोलते हैं मगर इतना जरुर कहते हैं कि थोड़ा इंतजार का मजा लिजिये। फिलहाल हम तो यही चाहेंगे कि भुपेन्द्र विजय सिंह का जलवा जल्द फिर देखने को मिले। उन्हे अग्रीम बधाई तो दी ही जासकती है। आपको बतादें कि भुपेन्द्र विजय सिंह की फिल्में सामाजिक सरोकार तो दर्शाती हीं है साथ ही लोगों का खुब मनोेरंजन भी करती हैं। गदर और पाकिस्तान में जयश्रीराम , ज़िद्दी आशिक़ , जान तेरे लिए, 3 बुड़बक, जान कह दा ना, विधायक जी को  दर्शकों से मिले प्यार से रोमांचित भुपेन्द्र विजय सिंह कहते हैं ये फिल्में राजपूत फिल्म फैक्ट्री की काफी महत्वपूर्ण फिल्म थीं जिसमें काफी महत्वपूर्ण चीजें बताई गई हैं, जिसे सभी को सुनना और उस पर विचार करना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि दर्शकों ने मेरी  फिल्मों को इतना प्यार किया। मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, लेकिन उससे भी अच्छी बात यह है कि सामाजिक मुद्दों से जुड़ी मेरी फिल्में मैसेज के साथ बहुत सारे लोगों तक पहुंची।

By admin